20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ये मोदी की सरकार है, आपके अधिकारों को कोई दबा नहीं सकता’, राजौरी में बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महानवमी के अवसर पर मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा पर्वत पर स्थित मशहूर माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने रजौरी में एक सभा को संबोधित किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी ये रैली और मोदी-मोदी के नारे, उन लोगों को जवाब है जो धारा 370 पर सवाल उठाते थे. उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का अंतिम दिन है. मैं माता के दरबार से कश्मीर की खुशहाली मांगते आया हूं.

अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा विकास के काम को आगे बढ़ा रहे हैं. 70 साल तक जिन तीन परिवारों ने यहां राज किया उन्हें केवल परिवार की चिंता रही. यहां केवल तीन पार्टियों का राज रहा जो जनता की चिंता नहीं करती थी. उन्होंने कहा कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार है. आपके अधिकारों को कोई दबा नहीं सकता है.

खुशहाल कश्मीर का आशीर्वाद

राजौरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी. उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का अंतिम दिन है, माता वैष्णो देवी जी के दर्शन करके खुशहाल कश्मीर का आशीर्वाद मांग कर यहां आया हूं.

विरोधियों पर शाह का हमला

अमित शाह ने राजौरी जिले एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 70 वर्ष तक जम्मू-कश्मीर पर तीन परिवारों ने राज किया, लोकतंत्र सिर्फ अपने परिवारों में बना दिया था. आप सभी को कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था क्या ? तीन परिवारों ने लोकतंत्र का, जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शाासन करना निकाल दिया था.

अनुच्छेद 370 और 35A को उखाड़ कर फेंका

अमित शाह ने रैली में कहा कि देश में सरकार बदली, 2014 से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें, तब मोदी जी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में पंचायत के चुनाव कराये. पहले जो सिर्फ तीन परिवार के पास था, आज 30 हजार के पास जम्मू-कश्मीर का शासन आया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A हटने से यहां पिछड़ों को, दलितों को, आदिवासियों को और पहाड़ियों को अपना अधिकार मिलने वाला है. मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को उखाड़ कर फेंका.

तो जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता

अमित शाह ने रैली में कहा कि अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता. जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आज मोदी जी पूरे जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं, 70 वर्ष में इन तीन परिवारों ने दिया क्या ?

आज पथराव के समाचार नहीं आते

शाह ने कहा कि पहले आए दिन जम्मू-कश्मीर से पथराव के समाचार आते थे. आज पथराव के समाचार नहीं आते हैं. मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को सशक्त करने का काम किया है. आजादी से लेकर 2019 तक पूरे जम्मू-कश्मीर में 15 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश आया था. 2019 से अब तक इन तीन वर्ष में 56 हजार करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश पूरे जम्मू-कश्मीर में आया है.

शाह ने महानवमी पर माता वैष्णो देवी के दर्शन किये

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महानवमी के अवसर पर मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा पर्वत पर स्थित मशहूर माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसका वीडियो भी सामने आया है. शाह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी थे. अमित शाह नौ दिन चलने वाले नवरात्रि उत्सव के आखिरी दिन माता के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से सांझी छत पहुंचे.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें