अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार की नीतियों की वजह से असम में लोगों ने आतंकवाद – हथियार छोड़ विकास का रास्ता चुना
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि असम में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और वह भी अपने दम पर, इसका अर्थ यह है कि असम के लोगों ने आंदोलन, आतंकवाद और हथियार तीनों को हमेशा के लिए छोड़कर विकास के रास्ते पर आगे जाना तय किया है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि असम में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और वह भी अपने दम पर, इसका अर्थ यह है कि असम के लोगों ने आंदोलन, आतंकवाद और हथियार तीनों को हमेशा के लिए छोड़कर विकास के रास्ते पर आगे जाना तय किया है.
मोदी सरकार सभी देशवासियों का विकास चाहती है. मोदी सरकार सुशासन और सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति से चल रही है और देश के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है.
मोदी सरकार के सुशासन और सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति से आ रहा है देश के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन।
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शन का अपडेटेड ट्रैकर। #TransformingIndia pic.twitter.com/oTFFQfOIvS
— BJP (@BJP4India) July 20, 2021
मोदी सरकार ने नार्थईस्ट के लोगों को अपनी सरकार में अभूतपूर्व रूप से जगह दी है और पांच मंत्री नार्थ ईस्ट से बनाये हैं. पीएम मोदी लगातार इस प्रयास में हैं कि नार्थ ईस्ट का विकास हो. उन्होंने पिछले सात सालों में 35 बार नाॅर्थ ईस्ट का दौरा किया है और यहां विकास के कई कार्यों की आधारशिला भी रखी है.
Also Read: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन, टेंपो पर गिरी चट्टान, नौ की मौत, वीडियो वायरल
पिछले पांच सालों में जिस प्रकार सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्वा सरमा की जोड़ी ने सरकार चलायी है, असम की जनता को विकास का रास्ता पसंद आ गया है और यही वजह है कि हिमंत बिस्वा सरमा आज फिर से सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.
Posted By : Rajneesh Anand