Lok Sabha Polls: गृह मंत्री अमित शाह का दावा, गुजरात की जीत का 2024 के लोकसभा चुनाव पर होगा पॉजिटिव असर
Lok Sabha Polls 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात में बीजेपी को मिली भारी जीत पूरी राजनीतिक तस्वीर को बदल देगी. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
Lok Sabha Polls 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली जबरदस्त जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा दावा किया है. अमित शाह ने कहा कि गुजरात में बीजेपी को मिली भारी जीत पूरी राजनीतिक तस्वीर को बदल देगी. साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि 2024 के लोकसभा चुनावों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
गुजरात बीजेपी का गढ़ था और रहेगा
सूरत में बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिए संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी की भारी जीत साबित करती है कि गुजरात हमेशा बीजेपी का गढ़ था और रहेगा. आम आदमी पार्टी (AAP) पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात में नए राजनीतिक दल आए, बड़े-बड़े दावे किए और विधानसभा चुनाव से पहले गारंटी का वादा किया. लेकिन, नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया. बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कुल 182 सीट में से 156 सीट जीतकर इतिहास रचा. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP ने कई चुनावी वादे किए, लेकिन केवल 5 सीट जीतने में सफल रही. जबकि, कांग्रेस 17 सीट पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही.
जीत से बदल जाएगी पूरी राजनीतिक तस्वीर
अमित शाह ने आगे कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में यह जीत देश भर के कार्यकर्ताओं के उत्साह, प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है. इस जीत से पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी और नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने अपने संबोधन में गुजरात बीजेपी के प्रमुख सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य लोगों को बधाई भी दी.
बीजेपी की बढ़ गई जिम्मेदारी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की जनता के बीच अपार लोकप्रियता है. यही कारण है कि बीजेपी ने गुजरात की 26 में से 26 सीटों पर दो बार लोकसभा में जीत हासिल की है. अमित शाह (Amit Shah) ने दावा किया कि बीजेपी ने अपने शासन में अब तक एक भी घोटाले के बिना पारदर्शी, ईमानदार और समर्पित सरकार का उदाहरण पेश किया है. अगले 5 साल तक हम सभी को पीएम मोदी के संदेश और जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की चिंता करनी है. बीजेपी की जिम्मेदारी बढ़ गई है, हमें लोगों की उम्मीदों को पूरा करना है.