18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टारगेट किलिंग के बीच अमित शाह 23 अक्टूबर से तीन दिन की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर, होंगी कई बैठकें

Amit Shah J&K Visit: अमित शाह शनिवार (23 अक्टूबर) को श्रीनगर पहुंचेंगे. यहां एक सुरक्षा संबंधी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अक्टूबर से तीन दिन की यात्रा पर कश्मीर जायेंगे. अमित शाह यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे. साथ ही पंचायत सदस्यों एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे.

अमित शाह शनिवार (23 अक्टूबर) को श्रीनगर पहुंचेंगे. यहां एक सुरक्षा संबंधी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है. गृह मंत्री की यात्रा जम्मू-कश्मीर में 11 गैर-कश्मीरियों की टारगेट किलिंग के बीच हो रही है.

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुनील शर्मा ने मीडिया को बताया है कि अमित शाह श्रीनगर पहुंचेंगे और वहां से जम्मू जायेंगे. नयी दिल्ली से लौटने के पहले वह एक बार फिर कश्मीर लौटेंगे. अमित शाह जम्मू-कश्मीर के जिला अध्यक्षों के साथ भी एक बैठक करेंगे. जम्मू में केंद्रीय गृह मंत्री की एक रैली भी होगी.

अमित शाह ने पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की थी और सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की थी. अब वह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान अमित शाह ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में विकास कार्यों पर भी एलजी के साथ चर्चा की.

जम्मू-कश्मीर में जारी आतंकवादी गतिविधियों की वजह से घाटी में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गयी है. सुरक्षा बलों के जवान लगातार आतंकवादियों की तलाश में अभियान चला रहे हैं. अक्टूबर में अब तक 10 मुठभेड़ में 17 आतंकवादियों को मार गिराया है. आधा दर्जन से अधिक जवान भी शहीद हुए हैं.

ज्ञात हो कि जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं, जिनमें वहां के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला एवं पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती एवं अन्य नेताओं को मीटिंग के लिए दिल्ली में बुलाया था. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने प्रदेश की स्वायत्तता बहाल करने की मांग की थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें