29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह ने कांग्रेस और DMK को बताया 2G, 3G, 4G पार्टियां, कहा- तमिलनाडु से उखाड़ फेंकने का समय आ गया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस और द्रमुक 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां हैं. मैं 2जी (स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले) की बात नहीं कर रहा हूं. 2जी का मतलब दो पीढ़ी, 3जी का मतलब तीन पीढ़ी और 4जी का मतलब चार पीढ़ी हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंशवाद की राजनीति और कथित भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां करार दिया. उन्होंने कहा, तमिलनाडु में इन्हें उखाड़ फेंकने तथा धरती पुत्र को सत्ता देने का समय आ गया है.

शाह ने बताया 2जी, 3जी और 4जी का मतलब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस और द्रमुक 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां हैं. मैं 2जी (स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले) की बात नहीं कर रहा हूं. 2जी का मतलब दो पीढ़ी, 3जी का मतलब तीन पीढ़ी और 4जी का मतलब चार पीढ़ी हैं. शाह ने दोनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा, मारन परिवार (द्रमुक का) दो पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है. करुणानिधि परिवार तीन पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है. गांधी परिवार 4जी है. राहुल गांधी चौथी पीढ़ी हैं और चार पीढ़ियों से वे सत्ता का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि 2जी, 3जी, 4जी को बाहर कर दिया जाए और तमिलनाडु की सत्ता धरती पुत्र को दी जाए.

कांग्रेस और द्रमुक ने 370 को हटाने का किया था विरोध

अमित शाह ने लोगों से पूछा कि अनुच्छेद 370 को हटाया जाना चाहिए था या नहीं, और कश्मीर हमारा है या नहीं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक, दोनों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद को रद्द करने का विरोध किया था. ये दोनों दल कांग्रेस और द्रमुक अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ थे. पांच अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और कश्मीर को भारत के साथ एकीकृत कर दिया.

Also Read: एनडीए सरकार के 9 साल : ओडिशा में 17 जून को अमित शाह की रैली, 22 को आ सकते हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

9 साल में मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं : शाह

अमित शाह ने कहा, द्रमुक और कांग्रेस पर 2004 से 2014 तक 10 साल की अवधि के दौरान हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि नौ साल से सत्तारूढ़ राजग सरकार के खिलाफ ऐसे कोई आरोप नहीं हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मदुरै की स्थापना को लेकर स्टालिन की टिप्पणी के लिए पलटवार करते हुए शाह ने कहा कि जब द्रमुक केंद्र में 18 साल सत्ता में थी, तब उसने तमिलनाडु में इसकी स्थापना के लिए कदम नहीं उठाए बल्कि केवल भ्रष्टाचार में डूबी रही.

अमित शाह ने बताया, केंद्र ने तमिलनाडु के लिए क्या किया ?

उन्होंने तमिलनाडु के लिए केंद्र की विभिन्न पहल को रेखांकित किया. शाह ने तमिलनाडु को धन के हस्तांतरण में कई गुना वृद्धि, रक्षा गलियारे का आवंटन, दो वंदे भारत ट्रेन सेवा, नया एकीकृत एयरपोर्ट टर्मिनल, विभिन्न जिलों में 11 मेडिकल कॉलेज, चेन्नई और मदुरै समेत कई प्रमुख रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, कोयंबटूर में नया ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, 62 लाख शौचालय और 2500 किलोमीटर सड़क निर्माण का जिक्र किया.

शाह ने 2024 में 300 सीटें जीतने का किया दावा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों में 300 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करेगी, यह विश्वास जताते हुए शाह ने कहा कि वह चाहते हैं तमिलनाडु से राजग के 25 सांसद हों. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनमें से कुछ को मंत्रिमंडल में भी शामिल किया जा सकता है. कार्यक्रम में शाह को स्मृति चिह्न के रूप में एक ‘सेंगोल’ भेंट किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें