गृह मंत्री अमित शाह ने तवांग मुद्दे पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- RGF को चीन से मिले करोड़ों रुपये

प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे कांग्रेस की चिंता समझ में आई. सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था.

By Piyush Pandey | December 13, 2022 12:22 PM
an image

भारत-चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्ट में हुए झड़प को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लोकसभा में हंगामा जारी है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मीडिया में अपना बयान जारी करते हुए कांग्रेस को घेरा. अमित शाह ने कहा है कि लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया, मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं.

RGF को चीनी दूतावास से मिले 1.35 करोड़ रुपये- शाह

अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल की सूची में प्रश्न संख्या 5 देखने के बाद मुझे कांग्रेस की चिंता समझ में आई. सवाल राजीव गांधी फाउंडेशन के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को रद्द करने के संबंध में था. शाह ने कहा कि, अगर वे अनुमति देते तो मैं संसद में जवाब देता कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-2007 के वित्तीय काल में दौरान चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये का अनुदान मिला, जो FCRA के अनुसार उचित नहीं था, इसलिए गृह मंत्रालय ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए इसका पंजीकरण रद्द किया.

भारत के 1 इंच जमीन पर नहीं हुआ कब्जा- शाह

तवांग में हुए झड़प पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है. हमारे जवानों ने 8 की रात को और 9 की सुबह को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं. सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया और हमारी भूमि की रक्षा की.

तवांग मुद्दे पर नेहरू की भी एंट्री

अमित शाह ने आगे कहा कि नेहरू के चीन प्रेम की वजह से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की बलि दे दी गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चीन के प्रति दोहरी रवैया है. वहीं, उन्होंने कहा कि विपक्ष इसेे मुद्दा बना रही है, जो न्याय उचित नहीं है.

Exit mobile version