नागरिकों की प्रायोजित हत्या से बाज नहीं आया पाकिस्तान, तो झेलना होगा और सर्जिकल स्ट्राइक, अमित शाह की चेतावनी
अमित शाह ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक ने यह साबित कर दिया कि हम हमलों को बर्दाश्त नहीं करते हैं. अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे और सर्जिकल स्ट्राइक देखना पड़ सकता है.
गृहमंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को इसी तरह बढ़ावा दिया और नागरिकों की हत्या को प्रायोजित किया, तो उसे और सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा.
अमित शाह ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक ने यह साबित कर दिया कि हम हमलों को बर्दाश्त नहीं करते हैं. अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे और सर्जिकल स्ट्राइक देखना पड़ सकता है.
Also Read: Aryan Khan Drugs Case LIVE : कोर्ट में NCB की दलील, ‘अरबाज से बरामद ड्रग्स आर्यन ही लेने वाले थे’
https://twitter.com/ANI/status/1448571885768245250
गृहमंत्री आज गोवा में हैं और वहीं पर उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को यह चेतावनी दी. गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं और सिखों को टारगेट कर उनकी हत्या की गयी, जिसके बाद गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज करवा दिया है और पिछले छह दिनों में नौ आंतकी मारे गये हैं.
इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर ने राज्य को नयी पहचान दी. पूर्व रक्षा मंत्री को तीनों सेनाओं को वन रैंक वन पेंशन दिये जाने के लिए भी याद किया जायेगा.
इस मौके पर अमित शाह ने बताया कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के गठन के बाद गोवा में इसका पहला कॉलेज शुरू हो रहा है. राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के पांच पाठ्यक्रम भी आज से शुरू होंगे. भारत ने 2016 में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और उसे सबक सिखाया था.
Posted By : Rajneesh Anand