Amitabh Bachchan के बंगले पर बम होने के कॉल से दहशत, Mumbai Police के पास आया कॉल- 3 रेलवे स्टेशनों में…
मुंबई पुलिस को इन जगहों पर (Amitabh Bachchan, Mumbai Bombs, Mumbai railway station) बम रखे जाने को लेकर एक कॉल आया था, जिसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी.
-
मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखे जाने की सूचना
-
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है
-
अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी तक जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है
स्वतंत्रता दिवस (independence day 2021) में कुछ ही दिन शेष हैं और सुरक्षा को लेकर तैयारी चल रही है. इस बीच मुंबई (Mumbai railway station) के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगले में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद इन स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने का काम किया गया है.
खबरों की मानें तो पुलिस को इन स्थानों पर बम रखे जाने को लेकर एक कॉल आया था, जिसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी. इस संबंध में न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी तक जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है.
मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात को एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू में स्थित बंगले में बम रखे जा चुके हैं.
आगे पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि अभी तक इन स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया लेकिन वहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.
Also Read: 15 अगस्त पर देश को दहलाने की साजिश! जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकी
बढ़ी पुलिस की मुश्किलें : मुंबई पुलिस के लिए एक गुमनाम फोन कॉल ने चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले शख्स ने कहा कि बम चार जगहों पर लगाए गए- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, भायखला और अमिताभ बच्चन का बंगला….अज्ञात फोन की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल चारों जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया.
Posted By : Amitabh Kumar