-
हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन के नाम पर फर्जी ई-पास जारी
-
ई-पास जारी किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज
-
कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मामले को लेकर उठाए सवाल
हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार ने प्रदेश में दाखिल होने के लिए ई-रजिस्ट्रेशन को जरूरी कर दिया है. लेकिन अब इस प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. क्योंकि, यह बात सामने आई है कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) और यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नाम पर भी पास जारी करने का काम किया गया है.
दरअसल शिमला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम पर दो ई-पास जारी किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि दोनों पास एक ही मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर जारी करने का काम किया गया.
कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि की वजह से राज्य में प्रवेश लिए 27 अप्रैल से ई-पास का होना अनिवार्य कर दिया गया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप और अमिताभ के नाम पर दो ई-पास एचपी-2563825 और एचपी-2563287 जारी किए गए. उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की शिकायत पर इस संबंध में शिमला ईस्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है. वहीं कांग्रेस के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने भी मामले को लेकर सवाल उठाए हैं.
क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री : कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मामले को लेकर कहा कि यह कैसी ई पास व्यवस्था है, जहां अमिताभ बच्चन और डॉनल्ड ट्रंप के पास भी बना दिये जा रहे हैं. हमने पाया कि ट्रंप वेदबती नाम की मारुति- 800 और अमिताभ बच्चन अमरजोत सिंह की बीट 2010 मॉडल में प्रदेश पहुंचेंगे? जो ई-पास पर अंकित है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar