अमरावती मर्डर केस : अब सच आएगा सामने ? मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी
Amravati chemist हत्या के मामले को लेकर पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके मुताबिक केमिस्ट ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान के समर्थन में यह पोस्ट शेयर किया था. आशंका जायी जा रही है कि इसी पृष्ठभूमि में केमिस्ट की हत्या की साजिश रची गयी थी.
Amravati chemist murder case : अमरावती शहर में एक केमिस्ट की चाकू मार कर हत्या के मामले की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस घटना को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या की तरह ही बताया जा रहा है. अमरावती में हुई घटना की बात करें तो यहां सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करने को लेकर एक केमिस्ट की चाकू मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. अमरावती हत्याकांड पर पुलिस इंस्पेक्टर नीलम अराज ने कहा है कि कल रात मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है. अभी उससे पूछताछ जारी है. मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ़्तार किये जा चुके हैं और इनकी संख्या बढ़ भी सकती है. आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Maharashtra | He was arrested last night. He's being interrogated. They have a helpline group-Rehbar group. Several people connected to them. 7 accused arrested, no.may rise after arrest of main accused: Nilima Araj, Police Inspector when asked about mastermind of Amravati murder pic.twitter.com/f2acTZExZK
— ANI (@ANI) July 3, 2022
नूपुर शर्मा के विवादित बयान के समर्थन में पोस्ट साझा
मामले को लेकर पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके मुताबिक केमिस्ट ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान के समर्थन में यह पोस्ट शेयर किया था. आशंका जायी जा रही है कि इसी पृष्ठभूमि में केमिस्ट की हत्या की साजिश रची गयी थी. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआइए) को सौंपने का काम किया है. एनआइए की टीम अमरावती पहुंच गयी है और जांच में जुट गयी है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि एनआइए हत्या की साजिश का पता लगाने के साथ ही इस मामले के अंतरराष्ट्रीय संगठनों से कनेक्शन के भी एंगल से जांच करेगी. यहां चर्चा कर दें कि यह घटना राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या से एक हफ्ते पहले की है.
Also Read: Amravati Chemist Murder: अमरावती केमिस्ट हत्याकांड का सामने आया CCTV Footage, ऐसे दिया घटना को अंजाम
सांसद नवनीत राणा का प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस बीच खबर है कि अमरावती मर्डर केस पर सांसद नवनीत राणा दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. पुलिस के अनुसार, 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की हत्या 21 जून की रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच की गयी. उस वक्त कोल्हे अपनी दुकान बंद कर वाहन से घर की ओर रवाना हुए थे. इस सिलसिले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी एक गैर सरकारी संगठन चलाता है. अमरावती सिटी कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उमेश की शहर में एक दवा की दुकान थी. उसने नूपुर के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप समूह में एक पोस्ट को साझा किया था. आशंका है कि इसके बाद एक व्यक्ति ने उमेश की हत्या की साजिश रची और अन्य की मदद ली.
भाषा इनपुट के साथ