Amravati Train Accident: कोयला लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट, ये ट्रेनें रहेगी रद्द

बता दें कि घटना देर रात करीब 12 बजे की बतायी जा रह है. कहा जा रहा है कि रविवार देर रात करीब 12 बजे टीमतला और मलखेड के बीच मुख्य रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी के 15-20 डिब्बे पटरी से उतर गयी. इस मालगाड़ी में कोयला लदा था.

By Aditya kumar | October 24, 2022 11:06 AM

Amravati Train Accident: महाराष्ट्र से एक दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. दिवाली के दिन महाराष्ट्र के अमरावती में रेल दुर्घटना की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार तिमटाला-मलखेड रेलवे लाइन पर देर रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में ट्रेन की लगभग 20 डिब्बे पटरी से उतर गए है. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी है लेकिन कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट तो कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

मालगाड़ी इंजन सहित पटरी से उतरने से हुई जोरदार आवाज

बता दें कि घटना देर रात करीब 12 बजे की बतायी जा रह है. कहा जा रहा है कि रविवार देर रात करीब 12 बजे टीमतला और मलखेड के बीच मुख्य रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी के 15-20 डिब्बे पटरी से उतर गयी. इस मालगाड़ी में कोयला लदा था. बताया जा रहा है कि कोयले से लदी यह मालगाड़ी इंजन सहित पटरी से उतर गई जिससे बहुत जोरदार आवाज हुई. सूत्र का यह भी कहना है कि मालगाड़ी का इंजन पटरी के किनारे गिर गया और कुछ डिब्बे पटरी पर पड़े थे.

Also Read: PM Modi In Kargil: कारगिल पहुंचे पीएम मोदी, सेना के जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, देखें अपडेट

दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों का रूट कर दिया गया डायवर्ट

इस दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया. वहीं कुल 6 ट्रेनों को कैन्सल करना पड़ा. घटना के बाद यातायात ठप हो गया. नागपुर, मुंबई जाने वाली कई ट्रोनों के रूट को नरखेड़ होते हुए डायवर्ट कर दिया गया है. रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. रेलवे के डिब्बों को पटरी से उतारने का काम जारी है. साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यह घटना रेलवे के नागपुर मंडल की है.

Also Read: Attack In Somalia: दक्षिणी सोमालिया के होटल पर आत्मघाती हमला, 9 की मौत, स्कूली बच्चे समेत 47 लोग घायल

इन छह ट्रेनों को किया गया रद्द

अजनी-अमरावती

भुसावल-वर्धा

नागपुर-मुंबई

नागपुर-वर्धा

नागपुर-पुणे

गोंदिया-मुंबई

Next Article

Exit mobile version