अमृता फडणवीस ने इस गाने के जरिये पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, सुनें गाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कई तरह के बधाई संदेश और उपहार मिले होंगे लेकिन इनमें से एक खास उपहार सोशल नेटवर्किंग साइट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने सेवा और समर्पण सप्ताह का आयोजन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कई तरह के बधाई संदेश और उपहार मिले होंगे लेकिन इनमें से एक खास उपहार सोशल नेटवर्किंग साइट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने दिया है.
हमने @narendramodi जी के रूप मे-
निर्णायक नेता पाया है
वैश्विक नेतृत्व देखा है
संकट मोचक पाया है
तारणहार देखा है
आओ बधाई देते है, संवेदनशील हृदय के कवि,नए भारत के राष्ट्रपिता,मा. नरेंद्र मोदीजी को उन्ही के लिखित शब्दों को गीत मे पिरोकर !
संगीत-श्री रूपकुमार रठोड#HappyBdayModiji pic.twitter.com/yWtsZXuq9O— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) September 17, 2021
प्रधानमंत्री राजनीतिक कुशलता के साथ- साथ एक कवि भी हैं. कई मौके पर अपनी लिखी कविताएं उन्होंने सार्वजनिक तौर पर सुनायी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई किताब भी छप चुके हैं.
अमृता ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर गाना गाया और जन्मदिन की बधाई दी. इस गाने को उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर भी किया. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, हमने नरेंद्र मोदी जी के जी के रूप मे निर्णायक नेता पाया है. वैश्विक नेतृत्व देखा है संकट मोचन पाया है,तारणहार देखा है.
Also Read: महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस ने पीएम मोदी को बताया फादर ऑफ कंट्री, जमकर हुईं ट्रोल
आओ बधाई देते है, संवेदनशील हृदय के कवि,नए भारत के राष्ट्रपिता,मा. नरेंद्र मोदीजी को उन्ही के लिखित शब्दों को गीत मे पिरोकर !. इसे संगीतबद्ध किया है, श्री रूपकुमार रठोड ने .अमृता फडणवीस ने इससे पहले भी कई गाने गाए हैं. उनका एक अल्बम बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ भी रिलीज हो चुका है.‘नयन डरे-डरे’ गाने से ठीक पहले उन्होंने अपने ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर एक अंग्रेजी गाना भी रिलीज किया था.