भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पंजाब की खन्ना पुलिस ने अमृतपाल के गनमैन तजिंदर सिंह गिल को गिरफ्तार कर लिया है. तजिंदर अमृतपाल के गायब होने के बाद से फरार चल रहा था, वो अमृतपाल की सुरक्षा में तैनात था. पुलिस को तजिंदर सिंह के अजनाला कांड में शामिल होने के भी सबूत मिले हैं.
इधर खन्ना डीएसपी हरसिमरत ने कहा कि, तजिंदर सिंह गिल के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह अमृतपाल सिंह के साथ गनमैन का काम करता था. सोशल मीडिया पर हथियार लिए उनकी तरह-तरह की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो पता चला कि उसके पास बंदूक का लाइसेंस नहीं था. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वह अजनाला कांड में भी शामिल था. आगे की जांच चल रही है.
पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में जुटी है. ऐसे में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है. अमृतपाल के इन्हीं राज्यों में से किसी जगह पर छिपे होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में पंजाब पुलिस इन राज्यों की पुलिस की भी मदद ले रही है. अमृतपाल विदेश न भागे, इसके लिए पाकिस्तान और नेपाल से सटे बॉर्डर पर BSF और SSB को अलर्ट पर रखा गया है.