14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतपाल सिंह से अलग हुआ पप्पलप्रीत? सामने आया नया सीसीटीवी फुटेज

Amritpal Singh News: वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह लगातार वीडियो और ऑडियो जारी कर पंजाब पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. इस बीच, भगोड़े अमृतपाल सिंह के साथी पप्पलप्रीत को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है.

Amritpal Singh News: वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस जुटी है. वहीं, अमृतपाल सिंह लगातार वीडियो और ऑडियो जारी कर पंजाब पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. इस बीच, भगोड़े अमृतपाल सिंह के साथी पप्पलप्रीत को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. दरअसल, पप्पलप्रीत का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो 29 मार्च को होशियारपुर के गांव नादलों का बताया जा रहा है. इसमें अमृतपाल के साथ साये की तरह घूमने वाला पप्पलप्रीत सुबह 6.42 मिनट पर पार्क में जाता नजर आ रहा है. इस दौरान उसके साथ अमृतपाल नजर नहीं आ रहा है.

अमृतपाल से अलग हुआ पप्पलप्रीत!

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि पप्पलप्रीत अब अमृतपाल सिंह से अलग हो चुका है. यानी दोनों अब अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए हैं. हालांकि, इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं है. वहीं, पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथ फरार होने वाले ड्राइवर और दूसरे साथी जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जोगा सिंह वही शख्स है, जो अमृतपाल और पप्पलप्रीत के साथ होशियारपुर से फरार हुआ था. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जोगा को लुधियाना के आगे सोनेवाल इलाके में पकड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक, जोगा सिंह से पूछताछ में बताया है कि अमृतपाल सिंह ने फरार होने के दौरान पुलिस को चमका दिया था. होशियारपुर में अमृतपाल अपने सहयोगी पप्पलप्रीत और ड्राइवर जोगा के साथ फरार हुआ था.

सरेंडर करेगा भगोड़ा अमृतपाल सिंह

पुलिस को शक है कि अमृतपाल सिंह और उसके साथी अब भी कोटफतूही के इलाके में छिपे हैं. वहीं, अमृतपाल के किसी धार्मिक स्थान में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पंजाब व निकटवर्ती राज्यों के 340 से अधिक डेरों और धार्मिक स्थानों पर नजर रख रही हैं. इधर, मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि भगौड़ा अमृतपाल सिंह अब सरेंडर करने का प्लान बना रहा है और वो जल्द ही अमृतसर के स्वर्ण मंदिर या फिर किसी और गुरुद्वारे में सरेंडर कर सकता है. दरअसल, अमृतपाल सिंह ने 3 मार्च को अकाल तख्त प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात की थी. बाद में पंजाब इंटेलिजेंस की चीफ जसकरन सिंह ने भी 24 मार्च को ज्ञानी से मुलाकात की थी. ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह को पुलिस के सामने सरेंडर करने की सलाह भी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें