अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने उठाये सवाल, कहा- किसने भागने में मदद की, होना चाहिए खुलासा

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर बड़ा सवाल उठाते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अमृतपाल सिंह के फरार होने में बड़ी साजिश नजर आ रही है.

By ArbindKumar Mishra | April 23, 2023 12:52 PM
an image

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने बड़ा सवाल उठाया है. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, भारत विरोधी प्रचारक और आतंकवादियों के समर्थक अमृतपाल सिंह को पहली बार में भागने में किसने मदद की थी?

कांग्रेस ने केंद्र और पंजाब सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर बड़ा सवाल उठाते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अमृतपाल सिंह के फरार होने में बड़ी साजिश नजर आ रही है. इस मामले में केंद्र सरकार ने अबतक कोई बयान क्यों नहीं जारी किया. विदेशी मदद पर भी सुरजेवाला ने केंद्र सरकार को घेरा.

पंजाब के मोगा से अमृतपाल की हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि रविवार की सुबह पंजाब के मोगा से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया. अमृतपाल रोडेवाला गुरुद्वारे में रात को पहुंचा था. जिसकी जानकारी इंटेलिजेंस ने मोगा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने रोडे गांव को चारों तरफ से घेर लिया. बाद में अमृतपाल सिंह ने गुरुद्वारे से बाहर निकलकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

Also Read: कौन है लोगों की भावनाओं को भड़काने वाला अमृतपाल सिंह? खालिस्तान के नाम पर चलाता था प्रोपगैंडा

NSA के तहत हुई अमृतपाल की गिरफ्तारी

पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने कहा, हमें विशेष सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह रोडे गांव में है, उसे घेर लिया गया था और उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी. उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ रासुका के तहत वारंट जारी किए गए और उन्हें आज सुबह तामील किया गया. उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने मोगा जिले के रोडे गांव से सुबह छह बजकर 45 मिनट पर अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया.

डिब्रूगढ़ जेल में रहेगा भगोड़ा अमृतपाल सिंह

36 दिनों से फरार अमृतपाल सिंह को गिरफ्तारी के बाद बठिंडा से असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया. जहां उसे डिब्रूगढ़ जेल में बंद कर दिया जाएगा. इसी जेल में उसके कई समर्थक बंद हैं.

18 मार्च से फरार था अमृतपाल सिंह

पुलिस ने अजनाला थाने पर हमला करने के बाद 18 मार्च को अमृतपाल सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से वह फरार था.

Exit mobile version