Punjab: अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस का एक्शन, पूरे प्रदेश में अलर्ट- इंटरनेट सेवा बंद, घर और गांव पर पहरा
अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है. जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि अमृतपाल को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने अमृतपाल की दो कारों को भी जब्त कर लिया है.
Punjab News: खालिस्तान समर्थित संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ पंजाब पुलिस एक्शन में आ गयी है. संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया है. वहीं, पुलिस ने उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया है. वहीं, लोगों की सुरक्षा को लेकर पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं कल यानी 20 मार्च तक बंद कर दिया गया है. गृह पंजाब सरकार के इस आदेश के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं ठप हो गई है.
All mobile internet services, all SMS services (except banking & mobile recharge) & all dongle services provided on mobile networks, except the voice call, in the territorial jurisdiction of Punjab suspended till March 20 (12:00 hours) in the interest of public safety: Dept of… pic.twitter.com/ggTr1qk8M2
— ANI (@ANI) March 19, 2023
अमृतपाल सिंह भगौड़ा घोषित: वहीं, अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है. जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि अमृतपाल को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने अमृतपाल की दो कारों को भी जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि अमृतपाल की जोर-शोर से तलाश की जा रही है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने अमृतपाल के 70 से भी ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है.
अमृतपाल सिंह के घर पर पुलिस की तैनाती: पुलिस को चकमा देकर अमृतपाल सिंह फरार हो गया है. लेकिन पुलिस पूरे राज्य में उसकी तलाश कर रही है. इस बीच अमृतपाल सिंह के अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित आवास के बाहर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है. वहीं, अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद उसके पिता की भी बयान आया है. अमृतपाल के पिता ने कहा है कि उनके बेटे को तब क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया जब वो घर पर था. वहीं, अमृतपाल सिंह के पिता ने अपने बेटे को लेकर चिंता भा जाहिर की है.
Punjab Police personnel deployed outside ‘Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh's residence in Jallupur Khera village, Amritsar
Amritpal Singh is on the run & a massive manhunt has been launched by Punjab police to nab him. pic.twitter.com/e9LC383hhJ
— ANI (@ANI) March 19, 2023
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई उनके धार्मिक जुलूस खालसा वाहिर के मुक्तसर जिले से शुरू होने से एक दिन पहले हुई. पुलिस ने कहा कि राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक .315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवॉल्वर और 373 कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए गए हैं.
पंजाब में कई जगहों पर वाहनों की तलाशी लेने के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि डब्ल्यूपीडी से जुड़े लोग विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित चार आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ