Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल सिंह को लेकर विशेष विमान असम के डिब्रूगढ़ पहुंचा

Amritpal Singh Arrested: कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को 36 दिनों के बाद पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे मोगा पुलिस ने रोडेवाल गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा था. इधर वारिस पंजाब दे प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | October 26, 2023 11:25 AM
an image

मुख्य बातें

Amritpal Singh Arrested: कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को 36 दिनों के बाद पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे मोगा पुलिस ने रोडेवाल गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया. खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा था. इधर वारिस पंजाब दे प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

लाइव अपडेट

अमृतपाल सिंह को लेकर विशेष विमान असम के डिब्रूगढ़ पहुंचा

एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब से अमृतपाल सिंह को लेकर विशेष विमान असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंच गया है.

अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ शिफ्ट, बढ़ायी गयी सुरक्षा

खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को पंजाब से असम की एक जेल में लाए जाने की खबरों के मद्देनजर डिब्रूगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा. डिब्रूगढ़ के जिस केंद्रीय कारागार में सिंह को रखा जाएगा वहां बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जेल परिसर के चारों ओर असम पुलिस के विशिष्ट ब्लैक कैट कमांडो, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और जेल सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जेल के अंदर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, कहा- किसने भागने में मदद की

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने बड़ा सवाल उठाया है. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, भारत विरोधी प्रचारक और आतंकवादियों के समर्थक अमृतपाल सिंह को पहली बार में भागने में किसने मदद की थी?

पंजाब में किसी भी हाल में शांति भंग नहीं होने देंगे, अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद बोले संजय सिंह

अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा, पंजाब की आप सरकार किसी भी हालत में पंजाब की शांति भंग नहीं होने देगी. लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. हमने दिखा दिया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए हम सख्त से सख्त कदम लेने की भी हिम्मत रखते हैं. सब लोग शांति बनाये रखें.

पंजाब में किसी को माहौल खराब नहीं करने देंगे : आईजी सुखचैन गिल

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद आईजी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, पंजाब में किसी को भी माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा.

इन खबरों को भी पढ़ें

क्यों अमृतपाल की तलाश कर रही थी पुलिस! क्या है उसपर आरोप, जानिए कैसे पुलिस को चकमा दे रहा था भगोड़ा आरोपी

Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह ने गिरफ्तारी से पहले गुरुद्वारे में किया प्रवचन, वीडियो वायरल

कौन है लोगों की भावनाओं को भड़काने वाला अमृतपाल सिंह? खालिस्तान के नाम पर चलाता था प्रोपगैंडा

पंजाब पुलिस ने बताया- कैसे हुई अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी

पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया, अमृतपाल सिंह के खिलाफ रासुका के तहत वारंट जारी किए गए, इन्हें आज सुबह तामील किया गया. उन्होंने आगे बताया, हमें विशेष सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह रोडे गांव में है, उसे घेर लिया गया था और उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी.

सरेंडर नहीं, पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद हुई अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी

आईजी पंजाब सुखचैन सिंह गिल ने बताया, पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया, इंटेलिजेंस से सूचना मिलने के बाद रोडे गांव को पूरी तरह से घेर लिया गया था. उसके बाद गुरुद्वारे से खालिस्तानी समर्थक को गिरफ्तार किया गया. इससे पहले खबर आयी थी कि अमृतपाल सिंह ने मोगा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.

NSA के तहत हुई अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी, डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा

IG पंजाब सुखचैन गिल ने बताया, अमृतपाल सिंह को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, अमृतपाल को रोडे से सुबह 6.45 बजे गिरफ्तार किया गया. आईजी ने बताया, पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस के ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद अमृतपाल सिंह को पकड़ा गया. उन्होंने यह भी बताया कि रोडेवाल गुरुद्वारे में अमृतपाल सिंह के होने की जानकारी इंटेलिजेंस ने दी थी. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

अमृतपाल पर दर्ज हैं दर्जनों मामले

अमृतपाल तथा उसके साथियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने, हत्या का प्रयास करने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और लोक सेवकों के काम में बाधा पैदा करने से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

18 मार्च से फरार चल रही था अमृतपाल सिंह

अमृतपाल सिंह 18 मार्च से ही फरार चल रहा था. पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था.

अमृतपाल ने सरेंडर से पहले किया प्रवचन

‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह रोडेवाल गुरुद्वारे में सरेंडर से पहले शरण ले रखी थी. पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले उसने वहां प्रवचन भी किया. अमृतपाल सिंह का प्रवचन करते हुए वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रोडेवाल गुरुद्वारे में सिंह साहिब ज्ञानी जसबीर सिंह ने बताया कैसे अमृतपाल सिंह की हुई गिरफ्तारी

मोगा के रोडेवाल गुरुद्वारे में सिंह साहिब ज्ञानी जसबीर सिंह रोडे ने वारिस पंजाब दे के अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बारे में बताया.

पंजाब के जिलों में हाई अलर्ट जारी

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बारे में पुष्टि की. पुलिस ने लोगों को अलग सूचना सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचने की सलाह दी है.

असम के डिब्रूगढ़ जेल में रहेगा अमृतपाल सिंह

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को असम के डिब्रूगढ़ जेल में रखा जाएगा. बठिंडा से उसे डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा है. इसी जेल में अमृतपाल सिंह के समर्थकों को भी रख गया है.

Exit mobile version