Amritpal Singh Updates : अलगाववादी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. इस बीच उसको लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की अफवाह चल रही है. एसएसपी बठिंडा गुलनीत खुराना ने कहा है कि हमारी अपील है कि लोग अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बारे में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फर्जी सूचनाओं से बचें. ऐसे मैसेज पर विश्वास न करें. जब भी कोई गिरफ्तारी होगी, प्रेस कांफ्रेंस करके पुलिस की ओर से जानकारी दी जाएगी.
एसएसपी बठिंडा गुलनीत खुराना ने आगे कहा कि यूके, यूएसए और कनाडा में बैठे कुछ लोग सोशल मीडिया पर यह झूठी खबर फैला रहे हैं कि अमृतपाल को प्रताड़ित किया जा रहा है. बठिंडा में, बीएसएफ की 2 कंपनियां पुलिसकर्मियों और बहादुरगढ़ के 140 सुरक्षाकर्मियों के साथ वर्तमान में शांति सुनिश्चित करने के लिए तैनात हैं.
इधर, पंजाब में कट्टरपंथी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने पर ‘ऑल इंडिया एंटी-टेररिस्ट फ्रंट’ के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि पाकिस्तान को यह अहसास हो गया है कि बार-बार कश्मीर मुद्दा उठाना व्यर्थ है और अब वह पंजाब को निशाना बनाने का प्रयास कर रहा है. बिट्टा ने कहा कि पाकिस्तान को यह अहसास हो गया है कि बार-बार कश्मीर मुद्दा उठाना व्यर्थ है…जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद से आपने वहां स्थिति में बदलाव देखा है. इसलिए वे अब फिर से पंजाब को निशाना बनाना चाहते हैं.
इस बीच खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर आज सुबह एक खबर आयी जिसने खूब सुर्खियां बटोरी. मीडिया में खबर चली कि साधू के भेष में अमृतपाल सिंह के दिल्ली पहुंचने की सूचना मिली. खबर आयी कि वह शुक्रवार को ISBT (Inter-State Bus Terminus) बस अड्डे आया. इस दौरान पंजाब पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने भी छानबीन की. पुलिस सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबरें चलीं, उसके अनुसार अमृतपाल या उसके सहयोगी पप्पलीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिला है. ये भी नहीं क्लियर हुआ है कि दोनों दिल्ली पहुंचे भी थे या नहीं.
A few people sitting in UK,USA, and Canada are spreading false news on social media that Amritpal is being tortured. In Bathinda, 2 BSF companies with policemen & 140 security personnel from Bahadurgarh are currently deployed to ensure peace: Gulneet Khurana, SSP Bathinda
— ANI (@ANI) March 25, 2023