Amritpal Singh Updates : आखिर कहां है अमृतपाल सिंह ? आईएसआई भड़का रहा है खालिस्तान समर्थकों को

Amritpal Singh Updates : पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को आगे बढ़ाने में आईएसआई का हाथ है. अमृतपाल सिंह की तलाश तेज कर दी गयी है. जानें मामले में ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | March 21, 2023 8:36 AM
an image

Amritpal Singh Updates : कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह आखिर कहां है ? पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी पंजाब पुलिस को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया है. इस बीच जो खबर सामने आ रही है वो चौंकाने वाली है. दरअसल, पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई अब मामले में लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है. एजेंसी विदेशों में रह रहे खालिस्तान समर्थकों को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थन में लंदन, सैन फ्रांसिस्को और कैनबरा सहित विदेशों में प्रदर्शन आयोजित करने के लिए उकसा रही है. इधर अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह को लेकर पंजाब पुलिस की टीम डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल पहुंची है.

Amritpal singh updates : आखिर कहां है अमृतपाल सिंह? आईएसआई भड़का रहा है खालिस्तान समर्थकों को 4

पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक एवं खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को आगे बढ़ाने में आईएसआई का हाथ है. विदेशों में विरोध प्रदर्शन अमृतपाल का समर्थन बनाने का आईएसआई का एक हताश प्रयास है, जो पिछले तीन दिनों से पंजाब पुलिस से छिपता फिर रहा है. यहां चर्चा कर दें कि खालिस्तान समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग और सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की जबकि ऑस्ट्रेलिया में छिटपुट विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

पांच लोगों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज

इधर पंजाब पुलिस ने सोमवार को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लागू करते हुए मामले में ‘‘आईएसआई पहलू’’ होने की आशंका व्यक्त की है. वहीं अमृतपाल के समूह ‘‘वारिस पंजाब दे’’ के खिलाफ जारी राज्यव्यापी कार्रवाई के बीच उसके चाचा हरजीत सिंह और वाहन चालक हरप्रीत सिंह ने रविवार मध्यरात्रि को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.

Amritpal singh updates : आखिर कहां है अमृतपाल सिंह? आईएसआई भड़का रहा है खालिस्तान समर्थकों को 5
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने क्या कहा

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन ने जम्मू-कश्मीर से कुछ हथियार खरीदे हैं और इस मामले में पंजाब पुलिस को हर तरह की मदद दी जाएगी. सिंह ने कहा कि जहां भी पंजाब पुलिस को हमारी जरूरत होगी, जम्मू-कश्मीर पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी. कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जहां कुछ हथियार यहां से वहां के लोगों को भेजे गये. हमने ऐसे मामलों का संज्ञान लिया है.

भाषा इनपुट के साथ

Amritpal singh updates : आखिर कहां है अमृतपाल सिंह? आईएसआई भड़का रहा है खालिस्तान समर्थकों को 6
Exit mobile version