अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का बड़ा बयान, कहा- बेटे के साथ थे 5-6 लोग, इससे फौज नहीं बनती

Amritpal Singh News: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि मेरे बेटे पर लगाए जा रहे ये सभी आरोप झूठे है. उन्होंने कहा, अमृतपाल सिंह आम आदमी था, पुलिस ने उसे जानबूझकर अपराधी बना दिया है.

By Samir Kumar | March 21, 2023 6:38 AM

Amritpal Singh News: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं, अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है. अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस लगी हुई है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है. इस बीच, अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने अपने बेटे को लेकर बड़ा बयान दिया है.

अमृतपाल सिंह के पिता ने कहा, 5-6 लोगों से फौज नहीं बनती

पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह मामले में आईएसआई (ISI) कनेक्शन और विदेशी फंडिंग का संदेह है. इन आरोपों का खंड करते हुए मीडिया से बातचीत में अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि मेरे बेटे पर लगाए जा रहे ये सभी आरोप झूठे है. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह आम आदमी था, पुलिस ने उसे जानबूझकर अपराधी बना दिया है. तरसेम सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके बेटे को पुलिस ने काबू कर लिया है. अमृतपाल के आनंदपुर खालसा फौज बनाने के बारे में तरसेम सिंह ने कहा कि मेरे बेटे के साथ रहने वाले पांच-छह लोगों ने अपने हथियारों पर जरूर लिखा था, लेकिन इतने लोगों से फौज तैयार नहीं होती है. उन्होंने कहा, मेरे भाई ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. अमृतपाल सिंह के साथ चलने वाले लोगों के हथियारों को अवैध कहने पर तरसेम सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. पहले सारे लोगों के हथियार जायज थे, जबकि अब सारे अवैध बना दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी जंग लड़ेंगे.

अमृतपाल को आसानी से घर से भी गिरफ्तार कर सकती थी पुलिस

अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि अगर पुलिस को उनके बेटे को गिरफ्तार करना था तो इस प्रकार का आडंबर रचने की कोई जरूरत नहीं थी. उसे आसानी से पुलिस घर से भी गिरफ्तार कर सकती थी. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह शनिवार को एक-दो जगह अपने प्रोग्राम में शामिल होने गया था, जबकि पुलिस ने ड्रामा किया. तरसेम सिंह ने कहा कि इसके बाद उनके गांव और घर में सुरक्षा एजेंसियों ने दबिश दी. बताते चलें कि पंजाब सरकार ने राज्य में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर रोक मंगलवार दोपहर तक के लिए बढ़ा दी है. इसके साथ ही, पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के वारिस पंजाब दे के पांच सदस्यों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगा दिया है.

Also Read: अमृतपाल पर एक्शन को लेकर ब्रिटेन के बाद अमेरिका में खालिस्तानियों का उत्पात, भारत के वाणिज्य दूतावास पर हमला

Next Article

Exit mobile version