Amritpal Singh Latest Updates : कट्टर अलगाववादी अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस बीच पंजाब और हरियाणा पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वो महिला है कौन ? तो आपको बता दें कि महिला ने कथित तौर पर अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी पपलप्रीत सिंह को कुरुक्षेत्र जिले में अपने घर में शरण दी थी. बलजीत कौर नाम की महिला को हिरासत में लिया गया है. महिला तक पहुंचने में पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद ली.
पंजाब पुलिस के IGP सुखचैन सिंह गिल ने मामले को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है. पुलिस को पता चला है कि अमृतपाल का आखिरी लोकेशन हरियाणा में है. हमने बलजीत कौर नाम की महिला को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि अमृतपाल कुरुक्षेत्र में इस महिला के घर में रुका था. महिला उसके संपर्क में पिछले 2.5 साल से थी. महिला शाहबाद की सिद्धार्थ कॉलोनी में रहती है जो कथित तौर पर पापलप्रीत सिंह के संपर्क में थी. कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुरिंदर सिंह भोरिया ने मामले पर जानकारी दी कि महिला को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद उसे पंजाब पुलिस को सौंपने का काम किया जा चुका है.
Also Read: Punjab: भगोड़े ‘अमृतपाल’ का गनमैन तजिंदर गिल गिरफ्तार, अजनाला कांड में भी शामिल होने के मिले सबूत
कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुरिंदर सिंह भोरिया ने कहा कि हमें खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद फौरन पंजाब पुलिस को सूचित किया गया और बताया गया कि अमृतपाल और उसका दोस्त 19 और 20 मार्च की दरमियानी रात शाहबाद शहर के एक घर में ठहरे थे. पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने कहा कि जो शुरुआती जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार , महिला पिछले दो साल से पापलप्रीत सिंह के संपर्क में थी. जांच में पता चला है कि वह 19 मार्च को यहां ठहरा था.