19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amritpal Singh: कोर्ट ने अमृतपाल के मुख्य सहयोगी जोगा सिंह को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

अमृतपाल सिंह के एक करीबी सहयोगी को होशियारपुर की अदालत ने रविवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने कहा था कि जोगा सिंह अमृतपाल के सीधे संपर्क में था.

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक और कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के एक करीबी सहयोगी को होशियारपुर की अदालत ने रविवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अमृतपाल सिंह को पनाह देने और अन्य सहायता प्रदान करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जोगा सिंह को रविवार को एक अदालत में पेश किया गया.

अमृतपाल के सीधे संपर्क में था जोगा सिंह

पुलिस ने कहा था कि लुधियाना निवासी और पीलीभीत में एक डेरा के प्रभारी जोगा सिंह को फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद से गिरफ्तार किया गया था, जब वह हरियाणा से पंजाब आया था. जोगा सिंह को अमृतसर ग्रामीण और होशियारपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा था कि जोगा सिंह अमृतपाल के सीधे संपर्क में था.

जोगा ही अमृतपाल और पपलप्रीत को वापस लाया था पंजाब

जोगा सिंह ही अमृतपाल और उसके दूसरे सहयोगी पपलप्रीत को पंजाब वापस लाया था. पुलिस ने पिछले महीने अमृतपाल और उसके वारिस पंजाब दे संगठन के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी.

फरार है अमृतपाल सिंह

18 मार्च को पुलिस की कार्रवाई के बाद अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत पंजाब से भाग गए थे. पपलप्रीत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पपलप्रीत को कई तस्वीरों में अमृतपाल सिंह के साथ देखा गया था, जो राज्य पुलिस के शिकंजे से बचने के बाद सामने आई थी. अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों द्वारा कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सहित अब तक असम की डिब्रूगढ़ जेल में 9 लोगों को भेजा जा चुका है, अब सिर्फ अमृतपाल की ही गिरफ्तारी बाकी बची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें