साधु के भेष में ISBT बस अड्डे पर नजर आया अमृतपाल सिंह, अलर्ट पर पंजाब और दिल्ली पुलिस

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश लगातार जारी है. इसी बीच उसे कल अपने साथी के साथ ISBT बस अड्डे पर देखा गया. वह साधु के भेष में था. अमृतपाल की जानकारी मिलने के बाद पंजाब और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है और लगातार उसकी खोज में लगी हुई है.

By Vyshnav Chandran | March 25, 2023 8:08 AM
an image

Amritpal Singh Search Operation Continues: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर मामला काफी गर्म हो चुका है. पंजाब पुलिस लगातार अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है. पूरे प्रदेश में अमृतपाल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. उसे खोज निकालने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा कई अभियान चलाये जा रहे हैं. ऐसे में एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है अमृतपाल को उसके साथी पपलप्रीत के साथ ISBT बस अड्डे पर देखा गया है. सूत्रों की अगर माने तो अमृतपाल को ISBT बस अड्डे पर साधु के भेष में देखा गया है. जानकारी मिलते साथ ही पंजाब और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है और इन दोनों को खोज निकालने के लिए बॉर्डर की तलाशी कर रही है.

उत्तराखंड भागने की आशंका

सामने आयी जानकारी के मुताबिक अमृतपाल के उत्तराखंड भागने की आशंका जताई जा रही है. STF को भी उसे खोज निकालने के लिए काम पर लगा दिया गया है. अमृतपाल सिंह को खोज निकालने के लिए उत्तराखंड STF और पुलिस की टीमों को हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर के बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर अमृतपाल से जुड़ी सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हर जिले की सोशल मीडिया निगरानी सेल को भी सुपर अलर्ट मोड पर लगा दिया गया है.


यूनाइटेड किंगडम की नागरिकता की मांग

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह से जुड़ी कई तरह की बातें जांच के बाद सामने आने लगी है. हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों की जांच से पता चला है कि, अमृतपाल यूनाइटेड किंगडम में शरण लेने की फिराक में है. नागरिकता पाने के लिए उसने जालंधर के कुछ एजेंटों और समर्थकों के माध्यम से नागरिकता के लिए आवेदन भी डाल दिया है. सामने आयी जानकारी के अनुसार इसके पीछे पपलप्रीत सिंह की भूमिका बताई जा रही है.

Exit mobile version