एसजीपीसी टास्क फोर्स और सतिकार कमेटी के बीच टकराव, तलवारें चलीं, कई घायल

Amritsar Clash broke out : आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टास्क फोर्स और गुरू ग्रंथ साहिब सतिकार कमेटी के बीच झड़प हो गयी जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. खबर है कि इस झड़प में जमकर तलवारें भांजी गयी, जिसके कारण कई लोग चोटिल हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2020 9:25 PM
an image

अमृतसर : आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टास्क फोर्स और गुरू ग्रंथ साहिब सतिकार कमेटी के बीच झड़प हो गयी जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. खबर है कि इस झड़प में जमकर तलवारें भांजी गयी, जिसके कारण कई लोग चोटिल हुए. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सतिकार कमेटी 40 दिनों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के लापता 328 पावन स्वरूपों के मामले के आरोपी एसजीपीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग कर रहा हैं. इसी मामले को लेकर दोनों दोनों संगठन आमने-सामने हो गये और उनके बीच जमकर धक्कामुक्की और हाथापाई हुई.

जानकारी के अनुसार झड़प के बाद यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. टास्क फोर्स के लोगों ने मीडिया कर्मियों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की. जिसके बाद मीडिया वालों ने भी धरना दिया और नारेबाजी की. विस्तृत खबर की अभी प्रतीक्षा है.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version