21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amritsar Encounter: गांववालों को याद आये 1980 के आतंकवाद वाले दिन, जानें क्‍या बोले लोग

Amritsar Encounter: मुठभेड़ के बाद गांववालों ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला के कथित हत्यारे जिन मकान में छिपे थे, उस पर गोलियां चलाने से पहले पुलिस ने गांववालों को अपने-अपने खेतों को खाली करने को कहा था. जानें क्‍या हुआ था मुठभेड़ किे दिन

Amritsar Encounter News : अमृतसर में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल दो बदमाशों को बुधवार को ढेर कर दिया गया. इस मुठभेड़ के दौरान गांववालों को 1980 के दशक के भयानक मंजर याद आ गये, जब पंजाब में आतंकवाद चरम पर था. पुलिस के अनुसार, बुधवार को हुई मुठभेड़ में बदमाश जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा मारे गये.

सिद्धू मूसेवाला के कथित हत्यारे एक मकान में छिपे

मुठभेड़ के बाद गांववालों ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला के कथित हत्यारे जिन मकान में छिपे थे, उस पर गोलियां चलाने से पहले पुलिस ने गांववालों को अपने-अपने खेतों को खाली करने को कहा था. गोलीबारी शुरू होते ही खेतों में काम कर रही महिलाएं घर की ओर दौड़ पड़ीं और अपने बच्चों को भी उन्होंने घर से बाहर जाने से रोक दिया.

आतंकवाद वाले दिनों की याद आयी

खासा गांव के इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पुलिस वाहनों की भारी आवाजाही ने हमें एक बार फिर 1980 के दशक की, पंजाब के आतंकवाद वाले दिनों की याद दिला दी. सिंह ने कहा कि बच्चे डर गए थे क्योंकि उन्हें घर में बंद कर दिया गया था. लोग पशुओं के लिए चारा भी नहीं ला पा रहे थे.

Also Read: Amritsar Encounter: पंजाब पुलिस ने अटारी सीमा के पास 4 शार्प शूटर्स को मार गिराया
अभियान के दौरान इलाके की घेराबंदी कर ली

एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि हम मक्की की कटाई कर रहे थे. तभी अचानक पुलिस की गाड़ियां आईं और गोलीबारी शुरू हो गयी. इसी खेत में खड़ी ‘‘कंबाइन हार्वेस्टर मशीन” पर कुछ गोलियां लगीं. पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान इलाके की घेराबंदी कर ली गयी थी और लोगों से घरों में रहने को कहा गया था. बुलेटप्रूफ जैकेट पहने पुलिसकर्मी उस मकान के पास खड़े ट्रैक्टर एवं ट्रॉली की आड़ लेते नजर आए, जहां बदमाश छिपे थे. मौके पर दो बख्तरबंद वाहन और कुछ बुलेटप्रूफ वाहन भी नजर आए.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा गांव में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले को लेकर कई गिरफ्तारियां हो चुकीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें