Amritsar Temple Blast: अमृतसर मंदिर विस्फोट मामले में 3 आरोपी बिहार से गिरफ्तार, बब्बर खालसा से संबंध
Amritsar Temple Blast: अमृतसर के खंडवाला स्थिति ठाकुरद्वारा मंदिर में विस्फोट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Amritsar Temple Blast: अमृतसर मंदिर विस्फोट मामले में कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने कहा, “हमने तीन लोगों को बिहार के मधेपुरा से भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया- तीनों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वो नेपाल भागने की तैयारी में थे.”जीपीएस भुल्लर ने बताया- “तीनों आरोपियों से पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि यह पूरा नेटवर्क करदीप यादव नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा था. हमने उसे (करदीप यादव) दो अन्य लोगों साजन सिंह और मुकेश कुमार यादव के साथ गिरफ्तार किया है. इन लोगों के बब्बर खालसा से संबंध हैं. और मुझे उम्मीद है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद कई चीजें सामने आएंगी. फोरेंसिक साइंस इस पर अपनी रिपोर्ट देगी.”
बिहार से लाया जा रहा पंजाब
अमृतसर विस्फोट मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बिहार से पंजाब लाया जा रहा है. कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने बताया – ये लोग ग्रेनेड सप्लाई कर रहे थे. इनके ठिकानों की जानकारी भी मिल गई है. तीन से सख्ती के साथ पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया – मंदिर के पास जहां विस्फोट किया गया है, तीनों वहीं के रहने वाले हैं. पुलिस अधिकार ने बताया- तीनों नेपाल भागने की तैयारी में थे.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : उ कइसन होली जउन आपन लोग, आपन माटी संग ना मनाइल जाये : भरत शर्मा व्यास
शुक्रवार को ठाकुर द्वारा मंदिर में अपराधियों ने किया था ग्रेनेड से हमला
शुक्रवार को ठाकुर द्वारा मंदिर में अपराधियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. विस्फोट इतना जोरदार था कि मंदिर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे टूट गए. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र के निवासियों में दहशत फैल गई है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो अपराधी
पुलिस को विस्फोट से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज मिली है. जिसमें दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर ठाकुर द्वारा मंदिर की ओर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ सेकंड रुकने के बाद उनमें से एक व्यक्ति मंदिर की ओर कुछ विस्फोटक सामग्री फेंकता दिखता है और फिर वे मौके से भाग जाते हैं. अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि “मंदिर के पुजारी ने पुलिस को रात करीब दो बजे घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर लिए हैं तथा जांच जारी है.”