आनंद महिंद्रा को लैपटॉप पर आधा एप्पल लगाकर काम करने वाला शख्स लगा अच्छा, ट्वीट की Funny तस्वीर

देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा को लैपटॉप पर आधा एप्पल लगाकर काम करने वाले शख्स की तस्वीर अच्छी लग गयी. उन्होंने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है. उन्होंने अपने 80 लाख से अधिक फॉलोअर्स के लिए इस फोटो को शेयर करते हुए टिप्पणी भी की है. इस फोटो में लैपटॉप के आगे आधा सेब लगाकर एक आदमी काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बाजार में एप्पल ब्रांड ही सबसे महंगी है और करीब-करीब हर आधुनिक व्यक्ति एप्पल के ब्रांड को खरीदने की चाहत रखता है, जो उसकी पहुंच से बाहर की चीज है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 5:11 PM

नयी दिल्ली : देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा को लैपटॉप पर आधा एप्पल लगाकर काम करने वाले शख्स की तस्वीर अच्छी लग गयी. उन्होंने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है. उन्होंने अपने 80 लाख से अधिक फॉलोअर्स के लिए इस फोटो को शेयर करते हुए टिप्पणी भी की है.

इस फोटो में लैपटॉप के आगे आधा सेब लगाकर एक आदमी काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बाजार में एप्पल ब्रांड ही सबसे महंगी है और करीब-करीब हर आधुनिक व्यक्ति एप्पल के ब्रांड को खरीदने की चाहत रखता है, जो उसकी पहुंच से बाहर की चीज है.

इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ‘एप्पल ब्रांड बनने की ख्वाहिश होनी चाहिए.’ उन्होंने लिखा है, ‘मैं अपने फोल्डर में ऐसी चीजें रखता हूं. केवल इसलिए नहीं, क्योंकि यह मुझे याद दिलाता है कि एक खास ब्रांड की ख्वाहिश होनी चाहिए, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह मुझे याद दिलाता है कि वास्तविकता वही है, जो हमारी आकांक्षाएं और सपने चाहते हैं.’

आनंद महिंद्रा द्वारा ट्वीट किए गए इस तस्वीर को अब तक करीब 9,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 600 से अधिक लोगों ने रिट्वीट भी किया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस प्रकार के दिलचस्प तस्वीरों को शेयर किया हो. इसके पहले भी वह इस प्रकार के कई फनी फोटोज को शेयर कर चुके हैं. पिछले शनिवार को भी उन्होंने एक ऐसी ही फनी फोटो को ट्वीट किया था, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version