Anand Mahindra Tweet: आधुनिकता की दौड़ में पीछे छूट रहीं रोजाना उपयोग में आने वाली ये चीजें
जिसे आंनद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने गुजरे जमाने को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने उन चीजों को शामिल किया है जो आज अधुनिकता की दौड़ में पीछे छूटती गयी है. इनमें ऐसी है कई जरूरत की चीजें हैं जो गायब हो गयी हैं.
जिसे आंनद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने गुजरे जमाने को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने उन चीजों को शामिल किया है जो आज अधुनिकता की दौड़ में पीछे छूटती गयी है. इनमें ऐसी है कई जरूरत की चीजें हैं जो आज गायब हो गयी हैं. इसलिए आज हम आपको फ्लैश बैक में लेकर चलेंगे कौन कौन सी ऐसी चीजें हैं जो आज मनुष्य आज भूलता जा रहा है.
टॉर्चमोबाइल फोन या हैलोजन बल्ब आ जाने के बाद से ये टॉर्च का इस्तेमाल बंद हो गया है. पहले ये चीजें हर किसी के पास होती थी.
मोटर साइकल और नये जमाने का स्कूटर आने के बाद ये पुराने जमाने की स्कूटर आज बंद हो चला है. पहले के जमाने में स्कूटर से चलना एक शान हुआ करती थी.
स्टोवएक वक्त ऐसा भी था जब लोग खाना बनाने के लिए लोग स्टोव का इस्तेमाल करते थे. लेकिन गैस या इलेक्ट्रिक चूल्हा के आ जाने के बाद स्टोव का प्रयोग भी बंद हो गया. हालांकि ये स्टोव भी आज कई ठेले वाले के दुकान पर देखने को मिल जाएंगे.
गैस लैंपपहले जब किसी के घर में शादी होती थी तो लोग इस गैस लैंप का प्रयोग करते थे. हालांकि आज भी ये चीजें गांव के अधिकतर घरों में देखने को मिल जाएगी.
लालटेनगांव गांव में बिजली लग जाने के बाद अब लालटेन का प्रचलन भी बंद हो गया है. पहले लगभग ये हर घर में होती थी. यहां तक अंधेरी सड़क पर चलने के लिए भी कई लोग इस लालटेन को उपयोग में लाते थे.