कांग्रेस में दरार! राज्यसभा में इस कारण आनंद शर्मा हुए नाराज, मनाने की हो रही कोशिश

सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के लंबे समय तक बोलने से कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा नाराज हो गए है. आनंद शर्मा इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने सदन में अभिभाषण पर चर्चा में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. खबर है कि उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 8:03 AM

संसद से सड़क तक कांग्रेस के अंदरखाने में घमासान छिड़ा है. इसकी बानगी कभी सुनील जाखड़ के बयानों में दिख जाती है तो कभी आनंत शर्मा की नाराजगी के रूप में सामने आती है. ताजा मामला विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से जुड़ा है. सदन में उन्होंने लंबे समय तक बोल दिया जिससे राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा नाराज हो गए है.

दरअसल, राज्यसभा में कांग्रेस को बोलने के लिए कुल 109 मिनट का समय दिया गया था. लेकिन बोलने के मिले समय का अधिकांश हिस्सा मल्लिकार्जुन खडसे ने ही ले लिया. उन्होंने करीब एक घंटे तक सदन में बोला. इस बात से राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा नाराज हो गए. आनंद शर्मा इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने सदन में अभिभाषण पर चर्चा में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. खबर है कि उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी ने खडसे को बोलने के लिए आधे घंटे का समय मुकर्रर किया था लेकिन, लेकिन खडसे जब बोलने लगे तो उन्हें समय का परवाह ही नहीं रहा. उन्होंने करीब एक घंटे का समय ले लिया. बहरहाल रुठे आनंद शर्मा को मनाने की पार्टी कोशिश कर रही है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट में खबर है कि, कई नेताओं का कहना है कि ये सब जानबूझकर भी किया हो सकता है. क्योंकि आनंद शर्मा कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं में शुमार हैं.

इन सबके बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो हिंदुस्तान बन गये हैं. एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए तथा दोनों के बीच खाई बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को सुझाव देता हूं कि वे उन दोनों हिंदुस्तान को साथ लाने की दिशा में काम करें, जिन्हें उनकी सरकार ने सृजित किया है. उन्होंने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने और किसी की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version