22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने पद से खुद दिया था इस्तीफा… बोले आनंद शर्मा- कांग्रेस को समावेशी और सामूहिक सोच की जरूरत

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हमने 2018 में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुना, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दिया. शर्मा ने कहा कि हमने राहुल से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस को समावेशी और सामूहिक सोच और दृष्टिकोण की आवश्यकता है.

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर पार्टी के अंदर कायम दो राय अब खुलकर सामने आने लगी हैं. अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस विचारधारा पहले से ही बंटी हुई तो थी ही और अब नेताओं के बयानों से लगने लगा है कि अंदरखाने का विवाद खुलकर सामने आ जाएगा. इसकी कड़ी में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कह दिया कि मौजूदा दौर में कांग्रेस को समावेशी और सामूहिक सोच और दृष्टिकोण की आवश्यकता है.

राहुल गांधी को इस्तीफा के लिए हमने नहीं कहा- आनंद शर्मा: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हमने 2018 में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुना, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दिया. शर्मा ने कहा कि हमने राहुल से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा. आनंद शर्मा ने कहा कि यह जरूरी है कि नेहरू-गांधी परिवार पार्टी का अभिन्न अंग बने रहें. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस को समावेशी और सामूहिक सोच और दृष्टिकोण की आवश्यकता है.

आंतरिक परिवर्तन से होगा पार्टी का पुनरुद्धार- आनंद शर्मा: नहीं, हिमाचल चुनाव के लिए संचालन समिति के अध्यक्ष के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यदि हम कुछ आंतरिक परिवर्तन लाते हैं, तो कांग्रेस का नवीनीकरण और पुनरुद्धार होगा. ए ग्रुप या बी ग्रुप होने से कांग्रेस पुनर्जीवित नहीं हो सकती, कांग्रेस को सामूहिक रूप से पुनर्जीवित करना होगा.

राहुल गांधी को लेकर अशोक गहलोत का बयान: एक तरफ आनंद शर्मा पार्टी में समावेशी विचारधारा की बात कर रहे तो इससे इतर कुछ दिन पहले ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को आगे बढ़कर पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी इनकार करते है तो इससे कांग्रेस कार्यकर्ता को घोर निराशा होगी.

Also Read: निलंबित बीजेपी नेता राजा सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, ओवैसी ने की जेल भेजने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें