22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant and Radhika Wedding: लाल पगड़ी बांध अनंत अंबानी बने दूल्हा, बॉलीवुड कलाकारों संग थिरके देश-विदेश से आये मेहमान

Anant and Radhika Wedding :अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य शादी को देखने देश दुनिया से लोग आए हैं. क्रिकेटर, फिल्मकार, सेलिब्रिटी, राजनीति के दिग्गज समेत देश दुनिया से वीवीआईपी अनंत अंबानी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं.

Anant and Radhika Wedding : जॉन सीना से लेकर रजनीकांत तक हॉलीवुड और भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार, अमेरिकी मीडिया की दिग्गज हस्ती किम करदाशियां और उनकी बहन क्लो करदाशियां समेत महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेटर उन शीर्ष सिलेब्रिटी मेहमानों में शामिल हैं जो एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. अनंत अंबानी दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के सात फेरे ले रहे हैं. शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रही है.

12071 Pti07 12 2024 000164B 1
Anant and radhika wedding | photo- pti

अतिथियों का रेड कार्पेट वेलकम
कर्दाशियां बहनों का गुरुवार को देर रात ताज महल होटल में रेड कार्पेट स्वागत किया गया. उन्होंने विवाह समारोह से पहले मुंबई की व्यस्त सड़कों पर ऑटो रिक्शा की सवारी की.  जॉन सीना और रैपर रेमा के अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर एवं बोरिस जॉनसन भी गुरुवार रात भारत पहुंचे थे. लाल और सुनहरे रंग की शेरवानी पहने अनंत अपने पिता मुकेश, मां नीता, बहन ईशा एवं उनके पति आनंद पीरामल, भाई आकाश एवं उनकी पत्नी श्लोका मेहता तथा उनके बच्चों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

12071 Pti07 12 2024 000191A
Anant and radhika wedding| photo- pti

पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को समारोह में शामिल होने की संभावना है. विवाह समारोह की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि मेहमानों की सूची में भारतीय और विदेशी हस्तियां, नेता और कॉरपोरेट दिग्गज शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि विवाह समारोह समारोह में कर्दाशियां बहनों, बोरिस जॉनसन, टोनी ब्लेयर, कलाकार जेफ कून्स, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर समेत अन्य लोगों के शादी में शामिल होने की उम्मीद है. शादी समारोह में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत कर रहे हैं.

Also Read: Maharashtra MLC Election Result: महा विकास अघाड़ी को जोर का झटका, सभी सीटों पर महायुति की जीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें