अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाला निकला इंजीनियर, पुलिस ने गुजरात में दबोचा
Anant Ambani wedding: अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानें कौन है वह शख्स
अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है. मामले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में गुजरात से एक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी किया गया शख्स 32 साल का है जो पेशे से इंजीनियर है.
इसी 32 वर्षीय इंजीनियर ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से धमकी दी थी जिसके बाद मुंबई पुलिस और सतर्क हो गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि शादी समारोह में देश-विदेश के कई दिग्गज पहुंचे थे. मुंबई पुलिस शादी में बम की धमकी से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में जांच शुरू की थी.
Read Also : Anant Ambani and Radhika Merchant Reception : ‘अंबानी की शादी में बम’, सोशल मीडिया पोस्ट ने उड़ाई पुलिस की नींद
क्या कहा था यूजर ने सोशल मीडिया पर
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट @FFSFIR नामक यूजर ने किया था. इस पोस्ट के माध्यम से उसने सुझाव मांगा था. इस हैंडल को चलाने वाले एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेरे दिमाग में ये बात आ रही है कि यदि अनंत अंबानी की शादी में बम फट गया, तो आधी दुनिया उलट जाएगी. एक पिन कोड में अरबों डॉलर…
आरोपी को लाया जा रहा है मुंबई
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान वडोदरा निवासी विरल शाह के रूप में की गई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे मंगलवार सुबह गुजरात स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. जांच के दौरान पता चला कि ‘एक्स’ पर जिस अकाउंट से यह पोस्ट शेयर की गई थी, उसका ‘यूजर’ वडोदरा में है. इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम को पड़ोसी राज्य के शहर में भेजा गया और उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है.