शरद पवार पर अनंत गीते के हमला को शिव सेना नेता संजय राउत ने ऐसे संभाला
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जन्म ही कांग्रेस की पीठ में छुड़ा घोंपकर हुआ था. जब दो कांग्रेस पार्टियां एक नहीं हो पायीं, तो शिव सेना कैसे कांग्रेस बन सकती है?
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में अब तक दो दलों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयान देते रहे हैं. लेकिन, पहली बार मराठा छत्रप और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार को लेकर शिव सेना के दो नेताओं ने एक-दूसरे के विपरीत बयान दिया है. शिव सेना के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने कांग्रेस-एनसीपी के संबंधों पर विवादित बयान दिया, तो शिव सेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे संभालने की कोशिश की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जन्म ही कांग्रेस की पीठ में छुड़ा घोंपकर हुआ था. जब दो कांग्रेस पार्टियां एक नहीं हो पायीं, तो शिव सेना कैसे कांग्रेस बन सकती है? अनंत गीते ने कहा कि भले केंद्र औ राज्य में एमवीए की सरकार बन जाये, हम अघाड़ी सैनिक नहीं बन सकते. हम शिवसैनिक ही रहेंगे. अनंत गीते ने सोमवार को एक कार्यक्रम में यह बयान दिया.
NCP was formed by backstabbing Congress. When 2 Congress parties cannot become a single party, how can Shiv Sena become Congress? Even if MVA govt comes at Centre & State, we can't be Aghadi Sainiks. We'll remain Shiv Sainiks: Shiv Sena leader & ex-Union Min Anant Geete (20.09) pic.twitter.com/maQjsiMwnV
— ANI (@ANI) September 21, 2021
मंगलवार को शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अनंत गीते के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में एनसीपी चीफ शरद पवार की जमकर तारीफ की. संजय राउत ने कहा कि अनंत गीते ने क्या कहा है, उन्हें नहीं मालूम. श्री राउत ने कहा- मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि शरद पवार बड़े नेता हैं. वह महाराष्ट्र सरकार का मुख्य स्तंभ (Main Pillar) हैं. उन्होंने कहा कि अनंत गीते का बयान उनका व्यक्तिगत मत हो सकता है, यह पार्टी का मत नहीं है.
Also Read: शिवसेना नेता अनंत गीते ने शरद पवार पर किया हमला, बोले- पीठ में छुरा भोंकने वाले हमारे गुरु कैसे?
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिव सेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनायी थी. इस गठबंधन सरकार को महाअघाड़ी सरकार के नाम से जाना जाता है. आये दिन शिव सेना के नेता कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं. शिव सेना सांसद संजय राउत कभी राहुल गांधी की तारीफ करते हैं, तो कभी नरेंद्र मोदी को देश का सबसे लोकप्रिय और बड़ा नेता करार देते हैं.
Posted By: Mithilesh Jha