Constitution: अनंतकुमार हेगड़े के संविधान बदलने वाले बयान पर बवाल, बीजेपी ने पल्ला झाड़ा, कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप

Constitution: कन्नड़ बीजेपी सांसद अनंतकुमार हेगड़े के संविधान को लेकर दिए गए बयान पर सियासी सरगर्मी तेज है. बीजेपी जहां हेगड़े के बयान से पल्ला झाड़ रही है, वहीं कांग्रेस बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को संविधान में संशोधन पर सांसद अनंतकुमार हेगड़े की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया.

By ArbindKumar Mishra | March 11, 2024 9:45 AM

Constitution: सांसद अनंतकुमार हेगड़े से बीजेपी ने मांगा स्पष्टीकरण

संविधान पर दिए गए बयान पर बीजेपी ने सांसद अनंतकुमार हेगड़े से स्पष्टीकरण मांगा है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, बड़ी स्पष्टता से हम ये कहना चाहेंगे कि ये पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है और पार्टी ने इस बयान का संज्ञान लेकर अनंत कुमार हेगड़े स्पष्टीकरण भी मांगा है. इसे दोहराना आवश्यक है कि जो भी वकतव्य अनंत कुमार हेगड़े द्वारा दिया गया है वो उनका निजी वक्तव्य है.

Constitution: हेगड़े ने संविधान पर क्या दिया बयान?

हेगड़े ने कहा था कि बीजेपी को संविधान में संशोधन करने के लिए और कांग्रेस द्वारा इसमें जोड़ी गईं अनावश्यक चीजों को हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी. उन्होंने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को इसके लिए 20 से अधिक राज्यों में सत्ता में आना होगा. कर्नाटक से छह बार के लोकसभा सदस्य हेगड़े ने कहा, अगर संविधान में संशोधन करना है, कांग्रेस ने संविधान में अनावश्यक चीजों को जबरदस्ती भरकर, विशेष रूप से ऐसे कानून लाकर, जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को दबाना था, संविधान को मूल रूप से विकृत कर दिया है – यदि यह सब बदलना है, तो यह इस (वर्तमान) बहुमत के साथ संभव नहीं है. उन्होंने आगे कहा, संविधान में कोई भी बदलाव करने के लिए हमें 400 सीटें चाहिए. हम लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों में भी 2/3 बहुमत की आवश्यकता है. केवल लोकसभा में बहुमत पर्याप्त नहीं है.

हेगड़े के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी-आरएसएस पर हमला बोला

हेगड़े के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि संविधान को फिर से लिखना और नष्ट करना भगवा पार्टी व आरएसएस का एजेंडा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी सांसद की कथित टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ परिवार के छिपे हुए इरादों की सार्वजनिक घोषणा है. वहीं पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी सांसद का बयान तानाशाही थोपने के मोदी-आरएसएस के कुटिल एजेंडे को एक बार फिर उजागर करता है.

Next Article

Exit mobile version