Anantnag Encounter: सेना का ऑपरेशन जारी, आतंकियों पर मोर्टार से हमला, शहीदों को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. दोनों ओर फायरिंग हो रही है. जिस जगह आतंकियों के छिपे होने का सेना को शक है उस जगह सेना ड्रोन से निगरानी के आधार पर मोर्टार के गोले दाग रही हैं.

By Pritish Sahay | September 15, 2023 4:16 PM
an image

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है. अनंतनाग के पहाड़ी इलाके के जंगलों में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सेना लगातार ऑपरेशन कर रही है. अपने अभियान के लिए सेना ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा अब सेना के जवान एंटी टेरर ऑपरेशन साइट पर रॉकेट लॉन्चर लेकर आए हैं. इससे पहले जम्मू कश्मीर के उरी, बारामूला में जवानों ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा था. उनके पास से दो पिस्टल, पांच हथगोले और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई. बता दें, बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैन्य अधिकारी और एक जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद से लगातार सेना वहां ऑपरेशन कर रही है.

सोना ने दागे मोर्टार से गोले
वहीं, जिस जगह आतंकियों के छिपे होने का सेना को शक है उस जगह सेना ने ड्रोन से निगरानी के आधार पर मोर्टार के गोले दागे हैं. सेना के अधिकारियों ने कहा है कि पूरे इलाके की जवानों ने घेराबंदी कर ली है. दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. गौरतलब है कि कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ तीन दिन से जारी इस मुठभेड़ में बुधवार सुबह सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट के साथ एक सैनिक भी शहीद हो गये थे.

आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा- अनुराग ठाकुर
इधर, अनंतनाग एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि यह बहुत दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि आतंकियों को इसका करारा जवाब दिया जाएगा. ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने आर्टिकल 370 दिया और इसकी वजह से अब तक करीब 40000 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हमने बीते 9 सालों में पाकिस्तान की ओर प्रायोजित किये जा रहे आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और कई आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
वहीं, अनंतनाग मुठभेड़ में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह को मोहाली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनकी शहादत पर पूरा देश रो रहा है. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने कर्नल मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पंजाब के मोहाली में कर्नल सिंह के पैतृक गांव मुल्लांपुर गरीबदास में उनको अंतिम विदाई दी गई. वहीं, शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की अंतिम यात्रा में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा. हजारों की संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद मेजर आशीष ढोचक को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ पानीपत के उनके पैतृक गांव में हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी. शहीद मेजर ढोचक की अंतिम यात्रा में उनके शोक संतप्त परिवार के साथ-साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद थे. शहीद मेजर ढोचक के पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह पानीपत में उनके घर लाया गया, जहां से पार्थिव शरीर को सेना के एक वाहन में उनके पैतृक गांव बिंझौल लाया गया.

बिंझोल में पुष्पांजलि समारोह और बंदूकों से सलामी देने के बाद शहीद सैन्य अधिकारी का अंतिम संस्कार किया गया. शहीद मेजर ढोचक के शहर स्थित घर से उनके पैतृक गांव बिंझोल के बीच की आठ किलोमीटर की दूरी को पूरा करने में अंतिम यात्रा को करीब तीन घंटे लगे क्योंकि इस दौरान नम आंखों के साथ बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे खड़े हुए थे. शहीद अधिकारी के अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्यों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, ग्रामीण और आस-पास के लोग भी शामिल हुए.

Also Read: हिमाचल प्रदेश में आयी आफत को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

रेजिमेंट और सेना के लिए बड़ी क्षति-  पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल वेद प्रकाश मलिक
वहीं, पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल वेद प्रकाश मलिक (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह बहुत दुखद अवसर है और दोनों अधिकारी- कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष ढोंचक मेरी रेजिमेंट से थे. यह एक बड़ी क्षति है रेजिमेंट और सेना. स्वाभाविक रूप से, एक ही परिवार से होने के कारण मुझे भी दुख हो रहा है. हमें उम्मीद है कि जिन लोगों ने अनंतनाग मुठभेड़ को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

Exit mobile version