Loading election data...

Andhra Pradesh के सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट, 15 लोग घायल

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में रविवार को सीमेंट फैक्टरी में बहुत गर्म सामग्री गिरने से करीब 15 लोग घायल हो गए जिनमें से पांच की हालत गंभीर है.

By ArbindKumar Mishra | July 7, 2024 6:22 PM

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश से विस्फोट की बड़ी खबर सामने आ रही है. एनटीआर जिले में एक सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट होने से 15 लोग घायल हो गए. जग्गय्यापेटा राजस्व मंडल अधिकारी रवींद्र मौके पर मौजूद हैं.

अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में हुआ विस्फोट

नंदीगाम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बी रवि किरण ने बताया कि एनटीआर जिले के जग्गैयापेटा मंडल में स्थित बुदावाड़ा अल्ट्रा टेक सीमेंट फैक्टरी में जब कर्मचारी दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे. इसी दौरान सीमेंट निर्माण में इस्तेमाल होने वाली कोई बेहद गर्म सामग्री तीसरी मंजिल से उन पर आ गिरी. किरण ने ‘बताया, कोई विस्फोट नहीं हुआ, लेकिन बड़ी मात्रा में सामग्री तीसरी मंजिल से दूसरी मंजिल पर गिर गया। इस गर्म सामग्री की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए. एसीपी के मुताबिक, हादसा करीब 11.30 बजे हुआ और घायलों में स्थानीय एवं प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

विस्फोट के बाद सीमेंट फैक्टरी में मजदूरों ने की तोड़फोड़

कुछ मजदूरों ने सीमेंट फैक्टरी के कार्यालय में घुसकर कुछ खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और तोड़फोड़ की, जिसके बाद पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा. औद्योगिक दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को घायल श्रमिकों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नायडू ने अधिकारियों को दुर्घटना के कारण पर एक रिपोर्ट सौंपने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कदम उठाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version