आंध्र प्रदेश: चित्तूर के डेयरी यूनिट में अमोनिया गैस लीक, 20 लोग अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश से दो बडी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार चित्तूर जिले में स्थित डेरी प्लांट से गैस लीक घटना सामने आई है. हादसे में कई लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं कुर्नूल के हाइड्रो पावर स्टेशन में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि 8 लोग लापता हैं.
आंध्र प्रदेश से दो बडी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार चित्तूर जिले में स्थित डेरी प्लांट से गैस लीक घटना सामने आई है. हादसे में कई लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं कुर्नूल के हाइड्रो पावर स्टेशन में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि 8 लोग लापता हैं.
आंध्र प्रदेश के पुतालापट्टू निर्वाचन क्षेत्र में एक निजी कृषि उत्पाद कंपनी की डेयरी में गुरुवार देर रात अमोनिया गैस के रिसाव से कम से कम 20 कर्मचारी बीमार पड़ गए. इनमें अधिकतर महिलाएं हैं. पुलिस ने बताया कि तीन पीड़ितों को तिरुपति के रुइया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पांच पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित सीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि बाकी मरीजों का इलाज चित्तूर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
चित्तूर के जिलाधिकारी नारायण भारत गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सेंथिल कुमार ने डेयरी का दौरा किया और बचाव अभियान का निरीक्षण किया. गुप्ता के अनुसार गैस रिसाव उस समय हुआ जब वहां वेल्डिंग का कुछ काम चल रहा था. उन्होंने कहा, हमने जांच के आदेश दे दिए हैं और उसके बाद ही हादसे का सही कारण पता चल पाएगा. संभावित मानवीय लापरवाही के दृष्टिकोण से भी जांच की जाएगी.
12 persons lost consciousness after ammonia gas leaked at a milk dairy at Bandapalli in Putalapattu Mandal. They have been taken to hospital. All are safe & out of danger. The gas has been contained at the dairy: Putalapattu Sub Inspector, Chittoor District. #AndhraPradesh pic.twitter.com/41CTTdrDNc
— ANI (@ANI) August 20, 2020
आगे उन्होंने बताया कि बीमार पड़े कर्मचारियों की हालत स्थिर है.
वहीं टीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश नारा ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है. लोकेश नारा ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि चित्तूर स्थित डेरी प्लांट से गैस लीक की खबर आ रही है. 12-25 से ज्यादा लोग स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गये हैं. हादसे में करीब 25 लोग प्रभावित हुए हैं. जानकारी मिली है कि स्थिति बहुत खराब हो गई थी. जो भी इस घटना में प्रभावित हुए हैं उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में गैस लीक की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले 7 मई को विशाखापट्टनम में ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में गैस लीक होने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी.
श्रीशैलम में लेफ्ट बैंक पावर हाउस में लगी आग : इधर तेलंगाना में श्रीशैलम में लेफ्ट बैंक पावर हाउस में कल देर रात आग लग गई. दस लोगों को बचाया गया, जिनमें से 6 का श्रीशैलम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी भी नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.
Posted By : Amitabh Kumar