Andhra Pradesh Election 2024: कांग्रेस ने कसी कमर, विधानसभा और लोकसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
Andhra Pradesh Election 2024: आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है, पार्टी ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. कांग्रेस ने 6 लोकसभा और 12 विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. बता दें कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन के तहत आंध्र प्रदेश में चुनाव लड़ रही है.
Andhra Pradesh Election 2024: चुनाव की तैयारी में राजनीतिक दल जान जान से जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस में आंध्र प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय किये हैं. पार्टी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश की छह और लोकसभा सीट और 12 विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान घोषणा की. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने फैसले के मुताबिक तिरुपति के पूर्व सांसद सी मोहन इसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और के राजू को नेल्लोर से उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस विज्ञप् जारी कर बताया कि विशाखापत्तनम से पी सत्यनारायण रेड्डी, अनाकापल्ली से वी वेंकटेश, एलुरू से के लावण्या और नरसराओपेटा से जी अलेक्जेंडर सुधाकर को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें, दो अप्रैल को कांग्रेस ने पांच लोकसभा सीट और 114 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. वहीं, लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी ने 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बता दें ,आंध्र प्रदेश में 175 विधानसभा सीटें हैं. जबकि 25 लोकसभा सीट है. सभी सीटों के लिए मतदान 13 मई को होगा. वहीं मतगणना चार जून को होगी.
विधानसभा की इन सीटों पर कांग्रेस ने की उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस पीर्टी की ओर से आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई नई लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट में टेकाली सीट से किल्ली कृपारानी, भिमली से अडाला वेंकट वर्मा राजू, विशाखापट्टनम साउथ से वासुपल्ली संतोष, गाजूवाका से लक्काराजू रमा राव, अराका वेली (एसटी) से गंगाधरस्वामी, नरसीपटनम से रुथाला श्रीरामामूर्ति, गोपालापुरम से सोडाडासी मार्टिन लूथर, येरागोनोआपालेम (एससी) से बुधाला अजिथा राव, पार्चुर से नालागोर्ला शिवा श्रीलक्ष्मी ज्योति, संथानुथालापाउ से विजेशराज पालापार्थी, गंगाओहारा नेल्लोर से रमेश बाबू डेयल्ला और पुथालापट्टु (एससी) से एमएस बाबू को टिकट दिया गया है.