13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mystery Disease Andhra : इस वजह से आंध्र प्रदेश में फैल रही रहस्यमयी बीमारी, मरीजों के खून में मिले लेड और निकेल

andhra pradesh, eluru, mysterious disease, Latest Update देश में कोरोना संक्रमण का कहर अब भी जारी है. लेकिन इस बीच आंध्र प्रदेश में फैली रहस्यमयी बीमारी ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार की निंद उड़ा दी है. आंध्र प्रदेश के एलुरु में रहस्यमयी बीमारी का कहर अब भी जारी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बीमार लोगों की इलाज में जुटी हुई है.

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का कहर अब भी जारी है. लेकिन इस बीच आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) में फैली रहस्यमयी बीमारी (mysterious disease) ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार की निंद उड़ा दी है. आंध्र प्रदेश के एलुरु (eluru) में रहस्यमयी बीमारी का कहर अब भी जारी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बीमार लोगों की इलाज में जुटी हुई है. डॉक्टरों की टीम यह पता लगाने में कामयाबी हासिल कर ली है कि अज्ञात बीमारी कैसे लोगों में फैली.

इस वजह से आंध्र प्रदेश में फैल रही रहस्यमयी बीमारी, मरीजों के खून में मिले लेड और निकेल

इधर डॉक्टरों की टीम ने यह पता लगा लिया है कि लोगों में अज्ञात बीमारी किस वजह से फैली. बीमारी की जांच में जुटे दिल्‍ली एम्‍स (AIIMS) के डॉक्‍टरों को कम से कम 10 मरीजों के खून में लेड (Lead) और निकेल (Nickel) धातु के कण मिले हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मरीजों के खून में लेड और निकेल दूध व पानी से पहुंचे हैं.

राष्ट्रीय पोषण संस्थान, हैदराबाद की नौ सदस्यीय टीम ने एलुरु शहर का दौरा किया. वैज्ञानिक जे जे बाबू ने कहा, हमने मरीजों के रक्त और मूत्र के नमूने एकत्र किए थे. अब हम पानी, दूध और सब्जियों के नमूने एकत्र कर रहे हैं. गौरतलब है कि रहस्यमयी बीमारी से यहां एक की मौत हो चुकी है और कई लोग बीमार हैं.

आंध्र प्रदेश एलुरु सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ एवीआर मोहन ने बताया, अस्पताल में ‘मिस्ट्री’ बीमारी के कारण दर्ज मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आयी है. आज से पहले 123 मरीज थे, अब 77 हैं. उन्होंने बताया कि आज सुबह तक 20 और मरीजों को छुट्टी दे दी जाएगी.

Also Read: Corona Vaccine Updates : हम-आप खुले बाजार में भी खरीद सकेंगे कोरोना वैक्सीन, जानिए किस कीमत पर उतारने की है तैयारी

मालूम हो दो दिनों पहले आंध्र प्रदेश के एलुरु में अचानक लोग चक्कर खाकर बीमार होने लगे थे उन्हें दौरे भी पड़ रहे थे. यहां करीब 300 लोग इस रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आ गये थे और एक की मौत भी हो गयी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फौरन मामले को संभाला और एलुरु पहुंचकर बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया.

Also Read: Kisan Bharat Bandh: कृषि कानूनों को वापस लेने के मूड में नहीं सरकार, छठे दौर की बातचीत पर नज़र

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें