25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश: सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने के लिए अध्यादेश जारी

आंध्र प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों की रियाटरमेंट उम्र (Retirement Age) को 60 साल से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का निर्णय लिया है.

Andhra Pradesh News आंध्र प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों की रियाटरमेंट उम्र (Retirement Age) को 60 साल से बढ़ाकर 62 वर्ष करने का निर्णय लिया है. आंध्र प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी, 2022 से राज्य सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने के लिए अध्यादेश जारी किया है.

सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी

इससे पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देते हुए सरकारी कर्मियों की सैलरी (Salary) में 23.29 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान कर दिया गया है. वहीं, अब कर्मचारियों की रियाटरमेंट ऐज (Retirement Age in Andhra Pradesh) को भी 60 साल से बढ़ाकर 62 वर्ष वर्ष कर दिया गया है.


एम्प्लॉई एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद फैसला

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने (YS Jagan Mohan Reddy) यह फैसला अलग-अलग एम्प्लॉई एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद लिया. एलान किया गया कि अब प्रदेश के कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही वाईएस जगन रेड्डी ने सरकारी कर्मियों के साथ दूसरे मुद्दों पर भी इस साल 30 जून तक का समाधान निकालने की बात की है. बता दें कि कर्मचारियों की लंबे समय से कई मांग लंबित पड़ी थी.

30 जून तक पेंशन योजना पर फैसला

वहीं, अंशदायी पेंशन योजना पर सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि एक कैबिनेट उप समिति इस पर विचार कर रही है और 30 जून तक अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. सीएम ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा, जो कर्मचारियों की स्वास्थ्य योजना से जुड़ी समस्याओं को देखेगी और उसके लिए समाधान खोजेगी.

Also Read: Economic Survey 2022: संजीव सान्याल ने कहा- लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा सर्विस सेक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें