आंध्र प्रदेश में बड़ी बहन के इलाज के लिए बिक गयी छोटी बहन, माता-पिता ने किया इतने में सौदा
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर बड़ी बेटी की जिंदगी बचाने के लिए माता पिता को छोटी बेटी का सौैदा करना पड़ा. बताया जा रहा है कि नेल्लोर के एक दंपति ने अपनी 12 वर्षीय बेटी को 46 वर्षीय व्यक्ति के पास बेच दिया क्योंकि उनके पास अपनी 16 वर्षीय बड़ी बेटी के इलाज के लिए पैसे नहीं थे. बड़ी बेटी सांस की एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. बच्ची के माता पिता दैनिक मजदूरी करते हैं.
-
आंध्र प्रदेश में 10,000 में हुआ नाबालिग का सौदा
-
बड़ी बहन के इलाज के लिए बेची गयी छोटी बहन
-
दैनिक मजदूरी करते हैं बच्चियों के माता-पिता
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर बड़ी बेटी की जिंदगी बचाने के लिए माता पिता को छोटी बेटी का सौैदा करना पड़ा. बताया जा रहा है कि नेल्लोर के एक दंपति ने अपनी 12 वर्षीय बेटी को 46 वर्षीय व्यक्ति के पास बेच दिया क्योंकि उनके पास अपनी 16 वर्षीय बड़ी बेटी के इलाज के लिए पैसे नहीं थे. बड़ी बेटी सांस की एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. बच्ची के माता पिता दैनिक मजदूरी करते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 12 वर्षीय बच्ची को उसके माता पिता ने जिसके पास बेचा था उसकी पहचान चिन्ना सुब्बैया के तौर पर हुई है. उस लड़की को 10 हजार रुपये में बेचा गया है. इसके बाद चिन्ना सुब्बैया ने 12 वर्षीय नाबालिग से शादी कर ली. शादी के एक दिन बाद उस बच्ची को महिला और बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा बचाया गया और एक जिला चाइल्डकैअर केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है.
Also Read: UP: सीतापुर में महिला के साथ गैंगरेप के बाद जलाकर मारने का प्रयास, हिरासत में आरोपी पिता-पुत्र
स्थानीय लोगों के मुताबिक सुब्बैया बच्ची का पड़ोसी है. बच्ची को खरीदने के लिए पहले 25000 में सौदा तय हुआ था पर बाद में 10,000 देकर सुब्बैया ने बच्ची को खरीद लिया. पुलिस के अनुसार, सुब्बैया की पत्नी ने वैवाहिक कलह के चलते उसे छोड़ दिया था. पुलिस ने यह भी बताया की सुब्बैया ने 12 वर्षीय बच्ची की बड़ी बहन से भी शादी के लिए पहले प्रस्ताव दिया था.
अंतर्राज्यीय बाल विकास सेवाओं के अधिकारी के हवाले से बताया की बच्ची को खरीदने के बाद सुब्बैया बुधवार रात को लड़की को अपने रिश्तेदारों के घर धामपुर ले गया. जहां पड़ोसियों ने बच्ची को चिल्लाते हुए और रोते हुए सुना इसके बाद वो सुब्बैया के रिश्तेदारों के घर गए, ताकि वे पूछ सकें कि क्या हो रहा था. इसके बाद उन्होंने स्थानीय सरपंच से संपर्क किया, जिन्होंने हमसे संपर्क किया. पुलिस ने सुबैया के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उससे पूछताछ कर रही है.
Posted By: Pawan Singh