किसान के भेष में खाद खरीदने पहुंचे आईएएस अधिकारी, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Andhra Pradesh News विजयवाड़ा के सब कलेक्टर जी सूर्या परवीन चंद खाद की दुकानों पर किसानों के साथ हो रहे धोखाधड़ी की जांच करने के लिए खुद ही किसान बन गए. किसान के भेष में वे स्वयं दुकानों पर खाद लेने के लिए पहुंच गए. इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा सामने आया.
Andhra Pradesh News विजयवाड़ा के सब कलेक्टर जी सूर्या परवीन चंद खाद की दुकानों पर किसानों के साथ हो रहे धोखाधड़ी की जांच करने के लिए खुद ही किसान बन गए. किसान के भेष में वे स्वयं दुकानों पर खाद लेने के लिए पहुंच गए. इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा सामने आया.
आईएएस जी सूर्या परवीन चंद (IAS Officer G Surya Praveen Chand) ने पाया कि दुकानदार यूरिया एमआरपी से ज्यादा कीमत पर बेच रहे थे. साथ ही खाद की खरीद को लेकर कोई बिल भी नहीं दे रहे थे. इतना ही नहीं दुकानदार गोदाम में खाद भर रखे थे. साफ था कि वे खाद की जमाखोरी भी कर रहे थे. @sushilrTOI ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. इसमें खाद लेते हुए दिख रहा शख्स और कोई नहीं, बल्कि आईएएस परवीन चंद है.
IAS officer G Surya Praveen Chand concealed his identity and visited fertilizer shops as a buyer. The Vijayawada sub collector detected wrong doings by shop owners and got them booked. #AndhraPradesh pic.twitter.com/SkGscN4Hht
— Sushil Rao (@sushilrTOI) August 7, 2021
बताया जा रहा है कि इलाके के एक दुकानदार ने किसान के साथ हो रही इस धोखाधड़ी को लेकर आईएएस जी परवीन चंद को अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद उन्होंने खुद जांच करने के लिए शुक्रवार को यह कदम उठाया. रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के क्रम में दो दुकानदार हेराफेरी करते पकड़े गए. जिसके बाद उनकी दुकानों को सीज कर दिया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, ये दुकानदार 266.50 की कीमत वाली खाद को 280 रुपये में बेच रहे थे. आरोप है कि ये दुकानदार ग्राहकों की आधार डिटेल भी नहीं ले रहे थे.
Also Read: तालिबान ने 24 घंटे से भी कम समय में अफगानिस्तान की दूसरी प्रांतीय राजधानी शेबर्गन शहर पर किया कब्जा