Loading election data...

आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा: नाले में बस गिरने से नौ लोगों की मौत, 22 घायल

आंध्र प्रदेश में पश्चिमी गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडेम में एक बस के नाले में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 22 गंभीर रूप से घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी राहुल देव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में सवार कुल 47 यात्री सवार थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 4:55 PM

Bus Accient In Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश में पश्चिमी गोदावरी जिले के जंगारेड्डीगुडेम में एक बस के नाले में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में 22 गंभीर रूप से घायल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी राहुल देव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में सवार कुल 47 यात्री सवार थे, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मारे गए प्रत्येक यात्री के लिए 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की है. बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर ने अचानक अपना संतुलन खो दिया. जिसके बाद यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं.


Also Read: Cabinet Decision: कैबिनेट ने सेमी कंडक्टर नीति को दी मंजूरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

Next Article

Exit mobile version