Loading election data...

Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू के रोडशो के दौरान नहर में गिरने से 8 लोगों की मौत, मुआवजे की घोषणा

पुलिस के अनुसार लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंच गये थे और लोगों में आगे जाने की आपाधापी होने लगी. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी . पुलिस का कहना है कि स्पष्ट तस्वीर बाद में सामने आयेगी. उसके अनुसार घायलों का इलाज चल रहा है.

By ArbindKumar Mishra | December 29, 2022 1:26 PM
an image

आंध्रप्रदेश में नेल्लूर जिले के कन्दुकुर में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई. घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने बुधवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान नहर में गिरने से गयी लोगों की जान

तेदेपा के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को जब एक रोड शो को संबोधित कर रहे थे, तब नहर में गिरने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग सभास्थल पर पहुंच गए थे. इसी दौरान कुछ लोगों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश के बीच धक्का-मुक्की हो गई और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. कुछ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मृतकों के परिजनों को राज्य और मोदी सरकार देगी 2-2 लाख, नायडू 10-10 लाख

नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी और जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और पार्टी के नेताओं से घायलों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया और जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

Also Read: Breaking News: टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के काफिले पर हमला, अज्ञात शख्स ने फेंका पत्थर
Also Read: आंध्र प्रदेश: प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगे पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, बोले- जब तक सत्ता में नहीं लौटूंगा…

Exit mobile version