विशाखापत्तनम में तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत, कई घायल
विशाखापत्तनम के सीपी सीएच श्रीकांत ने बताया, बीती आधी रात इमारत गिरने की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस ने 6 लोगों को बचाया, जबकि 3 ने दम तोड़ दिया, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं.
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रामजोगी पेटा में तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना सामने आई है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.
मृतकों में दो बच्चे भी शामिल
विशाखापत्तनम के सीपी सीएच श्रीकांत ने बताया, बीती आधी रात इमारत गिरने की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस ने 6 लोगों को बचाया, जबकि 3 ने दम तोड़ दिया, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं.
इमारत गिरने की वजह आयी सामने
सीएच श्रीकांत ने बताया, प्रथम दृष्टया पता चला है कि बगल की जमीन को नींव के लिए खोदा था, जिससे मकान की नींव कमजोर हो गई. बुधवार को भी बगल की जमीन में बोरवेल का काम चल रहा था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे भी जांच जारी है.
दिल्ली के रोहिणी में एक खाली इमारत ढही, कोई हताहत नहीं
दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार देर रात एक पुरानी एवं खाली पड़ी चार मंजिला इमारत ढह गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें देर रात पौने दो बजे इमारत के ढहने की सूचना मिली और दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.