आंध्र प्रेदश की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार को हैक हो गया. इस दौरान वाईएसआर के ट्वीटर हैंडल से कई पोस्ट भी किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर हैंडल पर प्रोफाइल पिक्चर में भी बदलाव किया गया है. वहीं, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कुछ पोस्ट की गई है, जिनमें ट्वीटर प्रमुख एलन मस्क की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.
ट्विटर हैंडल को रिस्टोर करने की कोशिशें जारी
आंध्र प्रदेश के एक अधिकारी ने वाईएसआर के ट्विटर हैक की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, शनिवार सुबह पार्टी का ट्विटर हैंडल हैक किया गया है, जिसके बाद ट्विटर को इसकी शिकायत की गई है. फिलहाल ट्विटर हैंडल को रिस्टोर करने की कोशिशें जारी है. इससे पहले राज्य के ही एक अन्य पार्टी का ट्विटर हैंडल हैक होने की जाकनारी मिली थी. इसे बाद में रिस्टोर कल लिया गया था.
एलन मस्क की तस्वीर की पोस्ट
ट्विटर हैक होने के बाद से हैंडल पर कई पोस्ट किए गए हैं. इस दौरान क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े पोस्ट किए गए हैं. बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल बाजार ट्रेडिंग के लिए किया जाता है. इसके साथ ही ट्विटर के प्रमुख एलन मस्क की भी तस्वीर को पोस्ट किया गया है. हालांकि ट्विटर इंडिया इसकी जांच कर फिर से नियंत्रण में लाने में जुटा है.