Andhra Pradesh: पालनाडु में YSRCP-TDP कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, कई गिरफ्तार, धारा 144 लागू

Andhra Pradesh Violent: माचेरला में YSRCP और TDP के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त हिंसक झड़प हुई है. बताया जा रहा है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में देर तक होता रहा और पुलिस बेबस बनी रही.

By Samir Kumar | December 17, 2022 8:50 AM

Andhra Pradesh Violent: आंध्र प्रदेश में पलनाडु जिले के माचेरला में मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP और तेलगू देशम पार्टी (TDP) के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त हिंसक झड़प हुई है. दोनों ही पार्टी के समर्थकों के बीच यह झड़प शुक्रवार यानि 16 दिसंबर देर रात हुई. ऐसा लग रहा था वो एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हैं. कोई जमीन पर गिरे शख्स को पत्थर से कुचल देने पर तुला था. तो कोई गाड़ियों-घरों को जलाने में जुटा था. बताया जा रहा है कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में देर तक होता रहा और पुलिस बेबस बनी रही.

धारा 144 लागू

YSRCP और TDP के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान जमकर पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की गई. दोनों ही दलों के समर्थकों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हिसंक झड़प में कई लोग घायल भी हुए. बवाल बढ़ता देख स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने टीडीपी नेता जुलाकांति ब्रह्म रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पलानाडु के पुलिस अधीक्षक वाई रवि शंकर रेड्डी ने कहा कि आपराधिक इतिहास वाले लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया और जानबूझकर पत्थरों से हमला किया है.


स्थिति नियंत्रण में

वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह दोनों ही समर्थकों के बीच कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है. बल्कि, यह दलीय हमले पिछले 20 से 30 सालों से इस क्षेत्र में जारी हैं. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान भी चलाया है. पुलिस ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद गुट के नेता राजनीतिक दलों का समर्थन ले रहे हैं और उनमें से कई माचेरला शहर के आसपास के गांवों में रह रहे हैं. दोनों पक्षों पर मामले दर्ज किए गए हैं. सभी आरोपियों पर गंभीर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.

सरकार के खिलाफ TDP का आंदोलन

उल्लेखनीय है कि तेलगू देशम पार्टी की ओर से जगनमोहन रेड्डी की सरकार के खिलाफ प्रदेश में आंदोलन चलाया जा रहा है. यह आंदोलन शुक्रवार देर रात माचरेला में हो रहा था. इस दौरान YSRCP के कार्यकर्ता भी आ पहुंचे और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते यह दोनों दलों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई.

Also Read: Nitin Gadkari का दावा, 2024 तक भारत में सड़क का बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर हो जाएगा

Next Article

Exit mobile version