20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Andhra Pradesh Gas Leak: आंध्रप्रदेश के अचुतापुरम में गैस रिसाव से महिलाएं बीमार, अस्पताल में भर्ती

Andhra Pradesh Gas Leak: गैस रिसाव (Andhra Pradesh Gas Leak) को देखते हुए कंपनी परिसर के अंदर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. वहीं, गैस रिसाव के बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में गैस रिसाव के 150 से ज्यादा महिलाएं बीमार हो गई थीं,

Andhra Pradesh Gas Leak: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अचुतापुरम में एक कंपनी में संदिग्ध गैस रिसाव (Gas Leak) से कई महिला बीमार हो गई हैं. कुछ बीमार महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैस रिसाव (Andhra Pradesh Gas Leak) को देखते हुए कंपनी परिसर के अंदर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. वहीं, गैस रिसाव के बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में गैस रिसाव के 150 से ज्यादा महिलाएं बीमार हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसी साल जून में भी हुआ था गैस रिसाव: गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल जून की शुरुआत में आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में पोरस लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से गैस लीक (Gas Leak) हुई थी. गैस लीक के कारण 150 से ज्यादा लोग बीमार हो गये थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब आज यानी मंगलवार को एक बार फिर गैस रिसाव की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि कई महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई है.

150 से ज्यादा महिलाएं हुई थीं बीमार: गैस रिसाव (Gas Leak) का सबसे ज्यादा असर एसईजेड के भीतर स्थित परिधान इकाई में देखने को मिला था. गैस के प्रभाव के कारण महिलाओं की आंख में जलन, मतली और उल्टी की शिकायत आने लगी थी. इसके बाद हालत और बिगड़ गई. महिलाएं बेहोश होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. जांच में पता चला की यूनिट में क्षतिग्रस्त स्क्रबर के कारण गैस रिसाव हुआ था. पूरे मामले में राहत की बात यही रही थी घटना में किसी की जान नहीं गई.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Nancy Pelosi Taiwan Visit: ताइपेई पहुंचीं नैंसी पेलोसी, चीन के साथ तनाव बढ़ा, ताइवान की ओर बढ़ी चीनी सेना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें