दुबई के रास्ते भारत में ड्रग्स स्मगलिंग कर रहा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम, सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर

नयी दिल्ली : मुंबई सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड मोस्ट वांटेड भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का छोटा भाई अनीस इब्राहिम (Anees Ibrahim) भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है. अनीस इब्राहिम नशीले पदाथों की तस्करी में शामिल है और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई से अपने धंधे को संचालित कर रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को सुराग मिली है कि अनीस इब्राहिम भारत में भी ड्रग्स के धंधे चला रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2021 5:57 PM

नयी दिल्ली : मुंबई सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड मोस्ट वांटेड भगोड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का छोटा भाई अनीस इब्राहिम (Anees Ibrahim) भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है. अनीस इब्राहिम नशीले पदाथों की तस्करी में शामिल है और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई से अपने धंधे को संचालित कर रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को सुराग मिली है कि अनीस इब्राहिम भारत में भी ड्रग्स के धंधे चला रहा है.

यूएई के हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करों में शामिल अनीस इब्राहिम का करीबी सहयोगी कैलाश राजपूत पहले से ही मुंबई पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की वांछित सूची में शामिल है. एनसीबी के उच्चपदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को इस बात की जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि अनीस इब्राहिम के दक्षिण मुंबई में संचालित एक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े होने के सबूत मिले हैं.

अनीस इब्राहिम का नाम उस समय सामने आया जब एनसीबी ने इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र के रायगढ़ से उसके सहयोगी आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार किया था. जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि आरिफ भुजवाला से पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि वह अनीस इब्राहिम के एक कथित फाइनेंसर कैलाश राजपूत के संपर्क में था. राजपूत यूरोप में डी-कंपनी के ड्रग ऑपरेशन का काम भी देखता है. हमारी एजेंसिया कैलाश राजपूत के ठिकानों का पता लगा रही है.

Also Read: सचिन वाजे पर लटक रही है बर्खास्तगी की तलवार, मुंबई पुलिस ने शुरू की प्रक्रिया

खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर एनसीबी भारत में डी-कंपनी के ड्रग ऑपरेटरों का पता लगा रहा है. ब्यूरो के हाथ जैकपॉट उस समय लगा तक जब उसके गुर्गों ने दक्षिण मुंबई में एक दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया जो दाऊद के सहयोगी चिंकू पठान द्वारा चलाया जा रहा था. पठान के पूछताछ के बाद अनीस इब्राहिम से जुड़े प्रमुख ड्रग ऑपरेटर आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार किया गया. भुजवाला ने खुलासा किया कि वह पहले दुबई गया था. जहां अनीस इब्राहिम के फाइनेंसर कैलाश राजपूत से मुलाकात की थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा एक चावल निर्यातक से पूछताछ की गई थी. जिसने बाद में खुलासा किया कि नवंबर 2018 में दुबई में छुट्टी की यात्रा के दौरान, उसे कैलाश राजपूत से मिलवाया गया था. इस निर्यातक के माध्यम से, कैलाश राजपूत ने मुंबई से ड्रग्स की एक शिपमेंट की तस्करी करने की कोशिश की थी, जिसे मैक्सिको भेजा जाना था. सूत्र बताते हैं पहले दाऊद के जो धंधे छोटा शकील देखता था, वह अब अनीस इब्राहिम देख रहा है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version