सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी की नोकझोंक पर कांग्रेसियों में आक्रोश, अब केंद्र सरकार से की ये मांग

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच लोकसभा में हुई नोकझोंक पर आक्रोशित कांग्रेस सांसदों ने संसद के बाहर धराना दिया. कांग्रेस का आरोप है कि स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया है.

By Agency | July 29, 2022 2:22 PM
an image

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच लोकसभा में हुई नोकझोंक के विषय को लेकर मुख्य विपक्षी दल के सांसदों ने शुक्रवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. उन्होंने कहा कि सोनिया के साथ ‘अमर्यादित’ व्यवहार के लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस सांसदों के इस धरने में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सांसद भी शामिल हुए.

कांग्रेस ने भाजपा सांसदों पर लगाया आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा में गुरुवार को स्मृति ईरानी समेत भाजपा के कई सांसदों एवं मंत्रियों ने सोनिया गांधी के साथ अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार किया तथा ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई थी कि सोनिया गांधी को चोट भी लग सकती थी. उधर, भाजपा का दावा है कि सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी के साथ सख्त लहजे में बात की और कहा कि आप मुझसे बात मत करिय.

सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से किया ये आग्रह

इससे पहले कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया था कि वह इस मामले में दखल दें और इसे संसद की विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए. उन्होंने इस मामले में बिरला से दखल का आग्रह करते हुए यह दावा भी किया कि ऐसा आचरण करने वाले भाजपा सदस्य सदन से निलंबित किए जाने के हकदार हैं.

Also Read: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान की सीएम योगी आदित्यनाथ ने की खिंचाई, विवादित बोल पर कही बड़ी बात
जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने को लेकर भाजपा सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया और सोनिया गांधी से माफी की मांग की थी. चौधरी का कहना है कि एक चैनल से बातचीत में उनके मुंह से एक बार चूकवश यह शब्द निकल गया था, लेकिन भाजपा तिल का ताड़ बना रही है. अब कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा के भीतर इसी विषय को लेकर भाजपा के सदस्यों और मंत्रियों ने सोनिया गांधी के साथ अपमानजनक व्यवहार किया.

Exit mobile version